पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का स्टीमर से गंगा नदी में दौरा किया. राजद सुप्रीमो ने बिदुपुर से लेकर पटना कच्ची दरगाह के बीच बना रहे सिक्स लेन पुल का निरीक्षण किया. उसके बाद पुनः कच्ची दरगाह के लिए स्टीमर से ही रवाना हो गए. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. वे लगातार भ्रमणशील हैं, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों में खलबली का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav: पटना के मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू यादव, दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ कुल्फी का लिया आनंद
मरीन ड्राइव का लिया था आनंदः इससे पहले लालू प्रसाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान भी पहुंचे थे. देर शाम वो शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव घूमने निकले. लालू यादव का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव, शिवानंद तिवारी के साथ पटना के मरीन ड्राइव का आनंद ले रहे हैं. लालू का यह अंदाज देख उनके समर्थक भी दंग रह गए. लालू यादव पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, सभी उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. लालू की गाड़ी के आस-पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी मोबाइल में लालू का वीडियो बनाने लगे.
अपने पैतृक गांव फुलवरिया गये थेः पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार 22 अगस्त की सुबह सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो गए. लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी थे. अपने पैतृक गांव में लालू यादव ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी. फिर दोपहर बाद पटना के लिए रवाना हो गये थे. करीब सात साल बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने गोपालगंज के थावे मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की थी.
इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav News: पत्नी राबड़ी संग फुलवरिया गांव पहुंचे लालू यादव, थावे दुर्गा मंदिर में की पूजा अर्चना
बैडमिंटन खेलते नजर आए थे लालू प्रसादः तेजस्वी यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता का बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. तेजस्वी यादव ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'डरना नहीं सीखा... झुकना नहीं सीखा....लड़ा है...लड़ेंगे...जेल से नही डरेंगे और आखिर में जीतेंगे'. ऐसा माना जा रहा है कि तेजस्वी इस वीडियो से भाजपा को संदेश देना चाह रहे हैं कि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से वे लोग डरने वाले नहीं हैं. वीडियो में लालू प्रसाद यादव काफी चुस्त-दुरुस्त और स्वस्थ नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बैडमिंटन खेलते नजर आए लालू प्रसाद, तेजस्वी ने VIDEO शेयर कर विपक्षियों को चेताया
लालू प्रसाद यादव लंबे समय बाद राघोपुर पहुंचे थेः बिहार का राघोपुर विधान सभा सीट हाई प्रोफाइल सीट रहा है. करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से इस सीट पर लालू यादव और उनके परिवार का दबदबा रहा है. राघोपुर सीट से पहली बार 1995 में लालू यादव ने किस्मत आजमाया था. उनके लिए तत्कालीन सीटिंग विधायक उदय नारायण राय ने सीट छोड़ी थी. यहां से लालू यादव दो बार 1995 और 2000 में विधायक चुने गए. 2005 में उनकी सियासी विरासत पत्नी राबड़ी देवी ने संभाली. 2010 के चुनाव में राबड़ी देवी को जेडीयू के सतीश यादव से मुंह की खानी पड़ी थी. 2015 में राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव चुनाव जीत कर विधायक बने. इस वक्त भी तेजस्वी यादव यहां से विधायक हैं.