ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा : मारे गए पत्रकार के परिवार के लिए मुआवजे की मांग - raman kashyap

स्थानीय पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग है. रमन कश्यप एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे. हिंसा में वह घायल हो गए थे और अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

लखीमपुर खीरी हिंसा
लखीमपुर खीरी हिंसा
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:54 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग हो रही है. स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार रमन कश्यप के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है, जो एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे.

उन्होंने पत्रकार की पत्नी के लिए नौकरी और मामले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की.

कश्यप लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील के रहने वाले थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव बनबीरपुर भी इसी तहसील के अंतर्गत आता है.

कश्यप की मौत को लेकर सोमवार को पत्रकारों ने निघासन में धरना दिया था, जिसमें उनके पिता भी शामिल हुए थे.

पत्रकार के पिता राम दुलारे ने बताया कि उनका बेटा रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए गया था, तभी वह एक वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह कई घंटे तक लापता रहा, बाद में पता चला कि उसे तीन अक्टूबर की देर रात जिला अस्पताल लाया गया. सोमवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाद में रमन कश्यप के शव की पहचान उनके पिता ने की थी.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे वाहनों से कथित तौर पर कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी.

झड़पों में कश्यप सहित चार अन्य की भी मौत हो गई थी. दो भाजपा कार्यकर्ता थे, श्याम सुंदर और शुभम मिश्रा (27) और एक व्यक्ति केंद्रीय मंत्री का चालक हरियोम मिश्रा (35) था. तीनों लखीमपुर के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा'

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को हादसे में मारे गये गये चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग हो रही है. स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार रमन कश्यप के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है, जो एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे.

उन्होंने पत्रकार की पत्नी के लिए नौकरी और मामले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की.

कश्यप लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील के रहने वाले थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव बनबीरपुर भी इसी तहसील के अंतर्गत आता है.

कश्यप की मौत को लेकर सोमवार को पत्रकारों ने निघासन में धरना दिया था, जिसमें उनके पिता भी शामिल हुए थे.

पत्रकार के पिता राम दुलारे ने बताया कि उनका बेटा रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए गया था, तभी वह एक वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह कई घंटे तक लापता रहा, बाद में पता चला कि उसे तीन अक्टूबर की देर रात जिला अस्पताल लाया गया. सोमवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाद में रमन कश्यप के शव की पहचान उनके पिता ने की थी.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे वाहनों से कथित तौर पर कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी.

झड़पों में कश्यप सहित चार अन्य की भी मौत हो गई थी. दो भाजपा कार्यकर्ता थे, श्याम सुंदर और शुभम मिश्रा (27) और एक व्यक्ति केंद्रीय मंत्री का चालक हरियोम मिश्रा (35) था. तीनों लखीमपुर के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा'

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को हादसे में मारे गये गये चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.