ETV Bharat / bharat

गुजरात में महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी - गुजरात

गुजरात के बोटाद जिले में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांक पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.

Lady constable hangs herself in Gujarat
गुजरात में महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:23 PM IST

बोटाद (सौराष्ट्र) : गुजरात के बोटाद जिले में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बोटाद नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बोटाद शहर के थाना प्रभारी ने आईएएनएस को बताया कि बीती शाम कांस्टेबल अलकाबेन जिदिया ने हनुमान पुरी इलाके में अपने आवास पर फांसी लगा ली थी. पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. महिला बोटाद जिले के बोडी पिपार्डी गांव की रहने वाली है. शनिवार देर रात तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में तैनात सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सिपाही ने खुद को भी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामला दर्ज किया था. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिपाही ने पारिवारिक विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया था.

लगातार नक्सल क्षेत्र में जवानों की खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है नक्सल क्षेत्र में तैनात जवान मानसिक रूप से काफी प्रेशर में रहते हैं. इस कारण वह ऐसे कदम उठा लेते हैं. जवानों में आत्महत्या के बढ़ते मामले को देखते डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों के साथ बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की थी और जवानों को लेकर बनाए गए नियम में भी बदलाव किया गया है. डीजीपी ने जवानों की छुट्टी को लेकर जरूरत के मुताबिक छुट्टी देने की भी बात कही थी. इसके अलावा कैंप में खेल और मनोरंजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

बोटाद (सौराष्ट्र) : गुजरात के बोटाद जिले में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बोटाद नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बोटाद शहर के थाना प्रभारी ने आईएएनएस को बताया कि बीती शाम कांस्टेबल अलकाबेन जिदिया ने हनुमान पुरी इलाके में अपने आवास पर फांसी लगा ली थी. पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. महिला बोटाद जिले के बोडी पिपार्डी गांव की रहने वाली है. शनिवार देर रात तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में तैनात सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सिपाही ने खुद को भी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामला दर्ज किया था. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिपाही ने पारिवारिक विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया था.

लगातार नक्सल क्षेत्र में जवानों की खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है नक्सल क्षेत्र में तैनात जवान मानसिक रूप से काफी प्रेशर में रहते हैं. इस कारण वह ऐसे कदम उठा लेते हैं. जवानों में आत्महत्या के बढ़ते मामले को देखते डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों के साथ बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की थी और जवानों को लेकर बनाए गए नियम में भी बदलाव किया गया है. डीजीपी ने जवानों की छुट्टी को लेकर जरूरत के मुताबिक छुट्टी देने की भी बात कही थी. इसके अलावा कैंप में खेल और मनोरंजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें - सुसाइड के बाद टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का वीडियो वायरल, अस्पताल में पड़े जिंदगी को बताया...

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.