लेह : लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी 18 से 45 साल के पात्र निवासियों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा जिसकी शुरुआत अगले महीने हो रही है.
उप राज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'लद्दाख प्रशासन 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीके की खरीद की प्रक्रिया में है. सभी योग्य लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा.'
गौरतलब है कि लद्दाख में गत चार हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढोतरी हुई है और महामारी की दूसरी लहर में लेह जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घोषणा की थी कि केंद्र शासित प्रदेश में 18 से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा.
कई राज्यों में मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की जा चुकी है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, केरल, तेलंगाना ने मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की है.
पढ़ें- सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा
तेलंगाना में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की थी कि राज्य में पूरी आबादी को निशुल्क कोविड-19 रोधी टीका लगवाया जाएगा.