बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी जिले में छात्रों को बस में सवार होने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. स्कूल और कॉलेज के छात्र बस में अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. बेलगाम-बकनूर मार्ग पर एक बस में यात्रा के लिए छात्रों को परेशान होते हुए देखा गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के बाद अब राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुलने लगे हैं. इसको देखते हुए छात्रों में भी उत्साह है, लेकिन कर्नाटक राज्य के कुछ हिस्सों में बस सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते छात्रों को बड़ी संख्या में एक ही बस में सवार होना पड़ रहा है.
ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना मुश्किल हो रहा है और छात्रों को परेशानियों का सामना करते हुए स्कूल और कॉलेज जाना पड़ रहा है.
पढ़ें :- तेलंगाना में एक फरवरी से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान : CM केसीआर
बड़ी संख्या में छात्रों के बस में सफर करने के चलते बस में जगह नहीं होती है, जिससे कई छात्रों को खड़े-खड़े ही बस में जाना पड़ता है और कई बार तो बस के दरवाजे पर लटकते हुए जाना पड़ता है.