कच्छ (गुजरात): गुजरात के कच्छ में भारतीय मछुआरों पर पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा की ओर से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद भारतीय तटरक्षक बल की ओर से मछुआरों को बचाया गया. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा के कर्मियों ने शुक्रवार को कच्छ में जाखो की समुद्री सीमा पर एक भारतीय नाव पर गोलीबारी की.
उन्होंने आगे खुलासा किया कि फायरिंग की वजह से भारतीय नाव डूबने लगी. हालांकि, भारतीय तटरक्षक बल हरकत में आये और मछुआरों को बचा लिया. नाव पर सवार आठ मछुआरे थे. सूत्रों ने बताया कि हरसिद्धि 5 नाम की एक मछली पकड़ने वाली नाव जाखौ और ओखा के पास अरब सागर में मछली पकड़ रही थी. उन्होंने बताया कि मरीन पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. ओखा तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बचाव अभियान के बाद मछुआरों को जाखो पुलिस स्टेशन को सौंप दिया.
बता दें कि सीमा सुरक्षा बलों ने तीन अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा साथ गुजरात के कच्छ में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त कर लिया. इलाके में गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों को सुबह करीब छह बजे 'हरामी नाला' से एक पाकिस्तानी नाव मिली. हालांकि, नाव में सवार पाकिस्तानी मछुआरें बीएसएफ को देखते ही वहां से भागने में कामयाब रहे. ऐसी कई घटनाएं पहले भी होती रही हैं. जब बीएसएफ की टीम ने पाकिस्तानी नावों और मछुआरों को हिरासत में लिया है.