ETV Bharat / bharat

अंबाला में भाजपा सांसद के काफिले के वाहन की टक्कर से किसान घायल - MP Nayab Saini

हरियाणा के अंबाला (Ambala) में किसानों ने आज भाजपा के कार्यक्रम (BJP Program) का विरोध किया. इस दौरान एक किसान घायल भी हो गया. किसानों का आरोप है कि सांसद नायब सैनी (MP Nayab Saini) की गाड़ी ने किसानों को कुचलने की कोशिश की.

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:09 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में गुरुवार को लखीमपुर खीरी जैसा मामला सामने आया. नारायणगढ़ में भाजपा के नेता एक सम्मान समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी पहुंचने वाले थे. जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला किसान विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की और रोड भी जाम कर दी. इस विरोध में एक किसान घायल भी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा सांसद के काफिले के वाहन की टक्कर से किसान घायल

किसान ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई. घायल किसान का कहना है कि वो सिर्फ सांसद नायब सैनी का विरोध करने आए थे, तभी सांसद के काफिले की गाड़ी ने कट मारते हुए उन्हें टक्कर मार दी.

किसानों का गुस्सा भड़का

घायल किसान की जानकारी मिलते ही किसानों का गुस्सा और भड़क गया. किसानों ने नायब सैनी के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही डेरा डाल दिया. पुलिस किसानों को समझाती रही, लेकिन किसान वहां से उठने को तैयार ही नहीं हुए. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध करने आए किसान ने बताया कि ये नेता जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. इनका इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. हम जमकर इनका विरोध करेंगे. हमारा एक किसान इस प्रदर्शन में घायल भी हो गया है.

किसान का आरोप है कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश गई. किसानों का कहना है कि जिस भी गाड़ी वाले ने टक्कर मारी है, उसका विरोध करेंगे और उस पर FIR भी दर्ज होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में गुरुवार को लखीमपुर खीरी जैसा मामला सामने आया. नारायणगढ़ में भाजपा के नेता एक सम्मान समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी पहुंचने वाले थे. जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला किसान विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की और रोड भी जाम कर दी. इस विरोध में एक किसान घायल भी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा सांसद के काफिले के वाहन की टक्कर से किसान घायल

किसान ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई. घायल किसान का कहना है कि वो सिर्फ सांसद नायब सैनी का विरोध करने आए थे, तभी सांसद के काफिले की गाड़ी ने कट मारते हुए उन्हें टक्कर मार दी.

किसानों का गुस्सा भड़का

घायल किसान की जानकारी मिलते ही किसानों का गुस्सा और भड़क गया. किसानों ने नायब सैनी के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही डेरा डाल दिया. पुलिस किसानों को समझाती रही, लेकिन किसान वहां से उठने को तैयार ही नहीं हुए. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध करने आए किसान ने बताया कि ये नेता जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. इनका इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. हम जमकर इनका विरोध करेंगे. हमारा एक किसान इस प्रदर्शन में घायल भी हो गया है.

किसान का आरोप है कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश गई. किसानों का कहना है कि जिस भी गाड़ी वाले ने टक्कर मारी है, उसका विरोध करेंगे और उस पर FIR भी दर्ज होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.