अमरावती : एक दुखद घटना में इटली में पढ़ाई कर रहे कुरनूल के 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. कुरनूल के बालाजीनगर में रहने वाले चिलुमुरु श्रीनिवास राव और शारदादेवी का सबसे बड़ा बेटा दिलीप इटली के मिलान विश्वविद्यालय से एमएससी कर रहा था. दिलीप पीजी की पढ़ाई पूरी करने की खुशी में शुक्रवार को वहां मोंटेरोसो बीच गए थे. इसी दौरान समुद्र की लहरों में फंस गए. तटरक्षक बल ने दिलीप को बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी जान नहीं बची.
दिलीप सितंबर 2019 में इटली गए थे. पिछले साल अप्रैल में वह छुट्टी मनाने कुरनूल आए थे. उसने अपने माता-पिता से कहा था कि कोर्स पूरा करने के बाद जल्द ही कुरनूल आ जाएगा जल्द ही नौकरी मिल जाएगी. अधिकारी शव को स्वदेश लाने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- पुणे : एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की डूबने से मौत