ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के एक युवक ने जर्मनी की महिला से की शादी

man married German woman: एक विदेश महिला कैरिन ने हिंदू रीति रिवाज से कर्नाटक के उडुपी में चंदन से शादी रचाई. कैरिन जर्मनी की रहने वाली है. वह कर्नाटक के उडुपी पहुंचकर शादी की. इस शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

Udupi: A Kundapur Young man married to a young German woman
कर्नाटक के एक युवक ने जर्मन महिला से की शादी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 8:15 AM IST

कुंडापुर : देशी लड़के की विदेशी​ युवती से प्यार की खबरें अब आम बात हो गई है. इस कड़ी में कर्नाटक के एक लड़के ने जर्मनी की महिला से शादी रचाई. लड़का जर्मनी में नौकरी करता था. इस दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई. यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर प्यार परवान चढ़ा और आखिर में दोनों ने शादी करने का मन बना लिया.

जर्मनी की महिला से की शादी
जर्मनी की महिला से की शादी

उडुपी जिला के कुंडापुर तालुक के अजरी के रहने वाले एक युवक ने हिंदू परंपरा के अनुसार एक जर्मन महिला से शादी की है. उनकी शादी कुंडापुर तालुक में सिद्धपुर के पास चित्तेरी श्री ब्रह्मलिंगेश्वर मंदिर में हुई और दोनों परिवारों के बुजुर्ग इस शादी के गवाह बने. कुंडापुर तालुक के ग्रामीण हिस्से के अजरी के करिमाने सुवर्णा और पंजू पुजारी के बेटे चंदन और जर्मनी के पेट्रा श्रेउर और पीटर श्रेउर मुनिस्टर यूनिकुब की बेटी कैरिन नवविवाहित जोड़े हैं.

जर्मनी में एक कंपनी में काम करने वाला चंदन कैरिन से प्यार करता है. कैरिन एक शिक्षिका है. दोनों ने अपने परिवार से अपने प्यार के बारे में बात की थी. दोनों परिवारों ने आपस में बातचीत की और जोड़े की शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद उनकी शादी संपन्न हुई और दोनों पक्षों के रिश्तेदारों और दोस्तों ने इस शादी समारोह में भाग लिया और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- 'कोई गुनाह नहीं', बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलीम खान, खुद भी कर चुके हैं बीवी से परमिशन लेकर सेकंड मैरिज

कुंडापुर : देशी लड़के की विदेशी​ युवती से प्यार की खबरें अब आम बात हो गई है. इस कड़ी में कर्नाटक के एक लड़के ने जर्मनी की महिला से शादी रचाई. लड़का जर्मनी में नौकरी करता था. इस दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई. यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर प्यार परवान चढ़ा और आखिर में दोनों ने शादी करने का मन बना लिया.

जर्मनी की महिला से की शादी
जर्मनी की महिला से की शादी

उडुपी जिला के कुंडापुर तालुक के अजरी के रहने वाले एक युवक ने हिंदू परंपरा के अनुसार एक जर्मन महिला से शादी की है. उनकी शादी कुंडापुर तालुक में सिद्धपुर के पास चित्तेरी श्री ब्रह्मलिंगेश्वर मंदिर में हुई और दोनों परिवारों के बुजुर्ग इस शादी के गवाह बने. कुंडापुर तालुक के ग्रामीण हिस्से के अजरी के करिमाने सुवर्णा और पंजू पुजारी के बेटे चंदन और जर्मनी के पेट्रा श्रेउर और पीटर श्रेउर मुनिस्टर यूनिकुब की बेटी कैरिन नवविवाहित जोड़े हैं.

जर्मनी में एक कंपनी में काम करने वाला चंदन कैरिन से प्यार करता है. कैरिन एक शिक्षिका है. दोनों ने अपने परिवार से अपने प्यार के बारे में बात की थी. दोनों परिवारों ने आपस में बातचीत की और जोड़े की शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद उनकी शादी संपन्न हुई और दोनों पक्षों के रिश्तेदारों और दोस्तों ने इस शादी समारोह में भाग लिया और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- 'कोई गुनाह नहीं', बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलीम खान, खुद भी कर चुके हैं बीवी से परमिशन लेकर सेकंड मैरिज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.