ETV Bharat / bharat

राम मंदिर दानदाताओं के घरों को नाजियों की तरह चिह्नित कर रहा आरएसएस : कुमारस्वामी

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि आरएसएस राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने वालों के घरों को नाजियों की तरह चिह्नित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस नाजियों की तरह ही नीतियां लागू करेगा तो क्या होगा. वहीं, आरएसएस ने कहा है कि कुमारस्वामी के बयान इस लायक नहीं हैं कि उनका जवाब दिया जाए.

एचडी कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:49 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खातिर चंदा देने वाले लोगों के घर पर निशान लगा रहा है और आरोप लगाया कि यह वैसा ही है जैसा नाजियों ने जर्मनी में किया था. हालांकि, आरएसएस ने कुमारस्वामी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दावा किया कि जिस समय जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई थी उसी समय भारत में आरएसएस का जन्म हुआ था.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'लगता है कि राम मंदिर का निर्माण करने के लिए चंदा जुटाने वाले लोग धन देने वाले और नहीं देने वाले लोगों के घरों पर अलग-अलग निशान लगा रहे हैं. यह उसी तरह है जैसा जर्मनी में नाजियों ने हिटलर के समय में किया था, जब लाखों लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी थी.'

उन्होंने पूछा कि ऐसी बातों से देश कहां जाएगा. इतिहासकारों को उद्धृत करते हुए कुमारस्वामी ने दावा किया कि आरएसएस का जन्म उसी समय हुआ जब जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि इस तरह की चिंताएं हैं कि अगर आरएसएस नाजियों की तरह ही नीतियां लागू करेगा तो क्या होगा. देश में अब लोगों के मूलभूत अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि देश में अघोषित आपातकाल है क्योंकि लोग खुलकर अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुआ ₹1511 करोड़ का चंदा

आगामी दिनों में मीडिया की स्वतंत्रता पर आशंका जताते हुए जेडीएस नेता ने कहा कि क्या होगा अगर मीडिया सरकार के विचारों को व्यक्त करेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान रुख से पता चलता है कि देश में कुछ भी हो सकता है.

इस बारे में पूछे जाने पर आरएसएस के मीडिया प्रभारी ई.एस. प्रदीप ने कहा कि कुमारस्वामी के बयान इस लायक नहीं हैं कि उनका जवाब दिया जाए.

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खातिर चंदा देने वाले लोगों के घर पर निशान लगा रहा है और आरोप लगाया कि यह वैसा ही है जैसा नाजियों ने जर्मनी में किया था. हालांकि, आरएसएस ने कुमारस्वामी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दावा किया कि जिस समय जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई थी उसी समय भारत में आरएसएस का जन्म हुआ था.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'लगता है कि राम मंदिर का निर्माण करने के लिए चंदा जुटाने वाले लोग धन देने वाले और नहीं देने वाले लोगों के घरों पर अलग-अलग निशान लगा रहे हैं. यह उसी तरह है जैसा जर्मनी में नाजियों ने हिटलर के समय में किया था, जब लाखों लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी थी.'

उन्होंने पूछा कि ऐसी बातों से देश कहां जाएगा. इतिहासकारों को उद्धृत करते हुए कुमारस्वामी ने दावा किया कि आरएसएस का जन्म उसी समय हुआ जब जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि इस तरह की चिंताएं हैं कि अगर आरएसएस नाजियों की तरह ही नीतियां लागू करेगा तो क्या होगा. देश में अब लोगों के मूलभूत अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि देश में अघोषित आपातकाल है क्योंकि लोग खुलकर अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुआ ₹1511 करोड़ का चंदा

आगामी दिनों में मीडिया की स्वतंत्रता पर आशंका जताते हुए जेडीएस नेता ने कहा कि क्या होगा अगर मीडिया सरकार के विचारों को व्यक्त करेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान रुख से पता चलता है कि देश में कुछ भी हो सकता है.

इस बारे में पूछे जाने पर आरएसएस के मीडिया प्रभारी ई.एस. प्रदीप ने कहा कि कुमारस्वामी के बयान इस लायक नहीं हैं कि उनका जवाब दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.