भोपाल। आरएसएस को अनपढ़ कह चुके कवि कुमार विश्वास का वीडियो आप भूले भी नहीं होगें अभी कि लीजिए एमपी के सीएम पर तंज कसता कुमार विश्वास का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है. इस वीडियो में कुमार विश्वास ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के बहाने एमपी के सीएम शिवराज पर निशाने साधा. विश्वास ने कहा कि भोपाल के कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़कों के सामने सीएम शिवराज 45 मिनिट तक लाड़ली लक्ष्मी पर बोलते गए, इसके अलावा कुमार विश्वास ने एमपी में हुए दल-बदल को लेकर भी व्यंग्य कसा और कहा कि मध्यप्रदेश में ये पता भी नहीं चलता कि कौन किस पार्टी का विधायक है. पिछली बार आए तो जो इस तरफ मिला, इस बार उस तरफ पहुंच गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कुमार विश्वास का ये वीडियो कटनी का बताया जा रहा है.
सीएम शिवराज को क्या कह गए कुमार: वीडियो में कुमार विश्वास ने कहा "पहले कमलनाथ जी आए, फिर कमल जिनके नाथ हैं वो आ गए. फिर अपने शिवराज जी तो भले आदमी हैं, भोले आदमी हैं शिवराज जी. हमारी तो उनसे युवा मोर्चा में जब वो थे तबसे परिचय है, उनसे मित्रता सत्संग है. अभी हम इंजीनियरिंग कॉलेज में गए थे भोपाल, वो भी वहां पर मुख्य अतिथि के रूप में आए थे. सामने इंजीनियरिंग के लड़के थे, लेकिन मुख्यमंत्री 45 मिनिट लाड़ली लक्षमी योजना पर बोले. फिर मैंने उनसे कहा कि भाईसाब ये तो लड़के हैं, इनके जीवन में ना तो लाड़ली और ना ही लक्ष्मी आई.. ये तो इसी जुगाड़ में हैं कि दूसरे की लाड़ली को अपनी लक्ष्मी कैसे बनाया जाए. फिर वे बोले नहीं वो मैं अभ्यास में बोल गया."
एमपी में हुए दलबदल को लेकर भी ली चुटकी: कुमार विश्वास ने एमपी में हुए दल-बदल को लेकर भी खूब चुटकी ली. उन्होंने कहा कि "आगे जो लोग बैठे हैं मैं उन्हें ना जानता हूं, तो मुझे क्षमा करेंगे. वैसे सौफे पर बैठे हैं तो शहर के प्रतिष्ठित लोग ही होंगे, किस किस पार्टी के हैं मुझे पता भी नहीं है. वैसे भी मध्यप्रदेश में पता नहीं चलता, पिछली बार आए तो इधर मिला, इस बार उस तरफ पहुंच गया."
कुमार विश्वास से जुड़ी और भी खबरें यहां पढ़ें, |
चीते भी छोड़े तो गजब एमपी में: कुमार विश्वास ने एमपी में होने वाले इवेंट के नजरिए से ये भी कह दिया कि "उत्सवों का प्रदेश है एमपी.. गजब है. पीएम मोदी को चीते भी छोड़ने थे तो एमपी का पालपुर कूनो ही मिला."
उज्जैन में आरएसएस को को कह चुके अनपढ़: अभी कुछ दिन पहले ही एमपी के उज्जैन जिले में भाजपा सरकार के आयोजन में कुमार विश्वास ने आरएसएस को अनपढ़ कह दिया था. राम कथा के इस आयोजन में कुमार विश्वास की इस टिप्पणी के बाद खूब बवाल हुआ था और कुमार विश्वास को सफाई भी देनी पड़ी थी. कुमार विश्वास के कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ दिए गए थे और बीजेपी की ओर से यहां तक कहा गया था कि अगर कुमार विश्वास ने माफी नहीं मागी तो एमपी में आगे उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे. कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने इस कटाक्ष के साथ कटनी के इस वीडियो को आगे बढ़ाया है कि उज्जैन में संघ पर की गई टिप्पणी के बाद कुमार विश्वास कटनी में सीएम शिवराज पर तंज कस गए.