ETV Bharat / bharat

डॉक्टर वाजपेई के घर पहुंचे कुमार विश्वास, भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंटकर मांगी माफी - doctor kumar vishwas

कवि डॉ. कुमार विश्वास और डॉ वाजपेई के बीच का विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद दिवाली के दिन कुमार विश्वास डॉक्टर के घर गए. उन्हें भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की और माफी मांगी. Kumar Vishwas controversy

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कहते हैं त्योहारों पर सारे गिले शिकवे खत्म कर देने चाहिए, ऐसा ही किया है जाने माने कवि कुमार विश्वास ने. दिवाली के शुभ अवसर पर कुमार विश्वास डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर गए, उनसे मांफी मांगी. गले लगा कर श्रीराम की मूर्ति भेंट की. कुछ दिन पहले डॉ. पल्लव बाजपेई ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास के काफिले के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. घटना तब हुई थी जब कुमार विश्वास अपने एक कार्यक्रम के सिलसिले में अलीगढ़ जा रहे थे.

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल: सोशल मीडिया पर डॉ. पल्लव वाजपेई और कुमार विश्वास के मुलाकात की फोटो वायरल हो रही है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के मुताबिक दिवाली के दिन डॉक्टर कुमार विश्वास डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर पहुंचे, उनसे मांफी मांगी. साथ ही उनको भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की. तस्वीरों की बात करें तो डॉक्टर पल्लव वाजपेई और उनका परिवार भी इस मुलाकात से काफी संतुष्ट दिखाई दे रहा है.

डॉ वाजपेई के परिवार के लोगों से भी मिले कवि कुमार विश्वास.
डॉ वाजपेई के परिवार के लोगों से भी मिले कवि कुमार विश्वास.

ये भी पढ़ें: ओवरटेक करने के विवाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, कवि ने भी लगाया ये आरोप

दोनों तरफ से हुई थी शिकायत: मारपीट के बाद दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई थी. कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले की गाड़ी पर डॉक्टर पल्लव बाजपेई ने हमला करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने लिखा था कि एक व्यक्ति ने उनके सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी पर हमला किया है, बिना नाम लिए उन्होंने पल्लव वाजपेई के बारे में कहा था.

हालांकि, पुलिस की जांच में यह बात साबित नहीं हो पाई थी और डॉक्टर का पलड़ा मामले में भारी था. गाजियाबाद के प्रताप विहार के निवासी डॉ. पल्लव वाजपेई ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि जब वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो कुमार विश्वास के काफिले के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी. हिंडन बैराज के पास यह मारपीट हुई थी. इसके बाद उनको चोट लगी थी और उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: रोडरेज की घटना के बाद CRPF का एक्शन, कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवान हटाए गए

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कहते हैं त्योहारों पर सारे गिले शिकवे खत्म कर देने चाहिए, ऐसा ही किया है जाने माने कवि कुमार विश्वास ने. दिवाली के शुभ अवसर पर कुमार विश्वास डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर गए, उनसे मांफी मांगी. गले लगा कर श्रीराम की मूर्ति भेंट की. कुछ दिन पहले डॉ. पल्लव बाजपेई ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास के काफिले के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. घटना तब हुई थी जब कुमार विश्वास अपने एक कार्यक्रम के सिलसिले में अलीगढ़ जा रहे थे.

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल: सोशल मीडिया पर डॉ. पल्लव वाजपेई और कुमार विश्वास के मुलाकात की फोटो वायरल हो रही है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के मुताबिक दिवाली के दिन डॉक्टर कुमार विश्वास डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर पहुंचे, उनसे मांफी मांगी. साथ ही उनको भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की. तस्वीरों की बात करें तो डॉक्टर पल्लव वाजपेई और उनका परिवार भी इस मुलाकात से काफी संतुष्ट दिखाई दे रहा है.

डॉ वाजपेई के परिवार के लोगों से भी मिले कवि कुमार विश्वास.
डॉ वाजपेई के परिवार के लोगों से भी मिले कवि कुमार विश्वास.

ये भी पढ़ें: ओवरटेक करने के विवाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, कवि ने भी लगाया ये आरोप

दोनों तरफ से हुई थी शिकायत: मारपीट के बाद दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई थी. कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले की गाड़ी पर डॉक्टर पल्लव बाजपेई ने हमला करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने लिखा था कि एक व्यक्ति ने उनके सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी पर हमला किया है, बिना नाम लिए उन्होंने पल्लव वाजपेई के बारे में कहा था.

हालांकि, पुलिस की जांच में यह बात साबित नहीं हो पाई थी और डॉक्टर का पलड़ा मामले में भारी था. गाजियाबाद के प्रताप विहार के निवासी डॉ. पल्लव वाजपेई ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि जब वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो कुमार विश्वास के काफिले के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी. हिंडन बैराज के पास यह मारपीट हुई थी. इसके बाद उनको चोट लगी थी और उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: रोडरेज की घटना के बाद CRPF का एक्शन, कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवान हटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.