ETV Bharat / bharat

UP में करेंगे 40 हजार करोड़ का निवेश, मिलेगा 35 हजार लोगों को रोजगार: कुमार मंगलम बिड़ला - ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंचे आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं, जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है.

etv bharat
आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त किए और उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश नीति कानून व्यवस्था की सराहना की.

संबोधित करते उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला

बिड़ला ग्रुप के प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कहा कि ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से हम 35 हजार लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. ये आयोजन बहुत ही सही समय पर हुआ है. जब केंद्र सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं. उत्तरप्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है.

उत्तर प्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली है. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री के निर्देशन में ये सशक्त बन रहा है. यह अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन गया है. हमारा सीमेंट उद्योग में 5 हजार करोड़ का निवेश कर रहा है. जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तब देखना फिजूल है कद आसमान का..।

सीएम योगी ने कहा कि 2018 में शुरू हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का यह तीसरा संस्करण है. इस दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में 80 हजार करोड़ से अधिक के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत हो रही है. इसमें कृषि, एमएसएमई, डेटा सेंटर सहित अन्य सेक्टर शामिल है. यूपी में ट्रेडिशनल इंटरप्राइज एक्सपोर्ट 88 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख 56 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट जैसी योजनाओं के ऐक्शन से लाभ मिला. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मेंं पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों का सीएम योगी ने स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: 60 जिलों में दौड़ेगी रोजगार की रेल, उद्योग और निवेश के बनेंगे सेंटर

लखनऊ: राजधानी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त किए और उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश नीति कानून व्यवस्था की सराहना की.

संबोधित करते उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला

बिड़ला ग्रुप के प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कहा कि ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से हम 35 हजार लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. ये आयोजन बहुत ही सही समय पर हुआ है. जब केंद्र सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं. उत्तरप्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है.

उत्तर प्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली है. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री के निर्देशन में ये सशक्त बन रहा है. यह अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन गया है. हमारा सीमेंट उद्योग में 5 हजार करोड़ का निवेश कर रहा है. जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तब देखना फिजूल है कद आसमान का..।

सीएम योगी ने कहा कि 2018 में शुरू हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का यह तीसरा संस्करण है. इस दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में 80 हजार करोड़ से अधिक के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत हो रही है. इसमें कृषि, एमएसएमई, डेटा सेंटर सहित अन्य सेक्टर शामिल है. यूपी में ट्रेडिशनल इंटरप्राइज एक्सपोर्ट 88 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख 56 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट जैसी योजनाओं के ऐक्शन से लाभ मिला. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मेंं पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों का सीएम योगी ने स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: 60 जिलों में दौड़ेगी रोजगार की रेल, उद्योग और निवेश के बनेंगे सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.