श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान घायल हो गए. दुर्घटना में एक नागरिक के भी घायल होने की सूचना है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के चोगलपुरा इलाके में सीआरपीएफ की गाड़ी, अन्य एक तिपहिया वाहन से टकरा गया, जिससे आठ जवान और तिपहिया चालक घायल हो गये. सीआरपीएफ के घायल जवानों की पहचान सुरिंदर सिंह, के. सत्या, के. महा, रकीबुल इस्लाम, राजेंद्र, सी. राम कृष्ण, मशराम अरविंद, ए. रजनी के रूप में हुई है, जबकि नागरिक का नाम मुहम्मद अकबर है.
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है.