ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी - कुलगाम आतंकी मुठभेड़

Kulgam encounter update: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में गुरुवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आज अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है. मुठभेड़ की शुरुआत बुधवार शाम को हुई थी.

Kulgam encounter: Clashes continue between security forces and militants
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 2:12 PM IST

कुलगाम मुठभेड़

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ आज भी जारी है. कुलगाम के अदिगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी आज दूसरे दिन भी जारी है.

हालात को देखते हुए आज सुबह अतिरिक्त सुरक्षा बलों और वाहनों को क्षेत्र में बुलाया गया. एसपी कुलगाम ने कहा कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर हादीगाम मोहनपुरा कुलगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान बचाव में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की. इस तरह दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

सुरक्षा बल
सुरक्षा बल

इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसके बारे में पता नहीं चल सका है. वहीं, इस गोलीबारी में किसी आतंकी को गोली लगी या नहीं इसके बारे में भी जानकारी नहीं है. फिलहाल गोलीबारी वाले इलाके से लोगों को हटा दिया गया है. इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई.

बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को जम्मू के पुंछ में आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद तीन नागरिकों की कथित हिरासत में मौत की भी खबर आई थी. गौरतलब है कि वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 134 से अधिक मौतें हुईं, जिनमें 87 से अधिक आतंकवादी, 33 सुरक्षा बल के जवान और 12 से अधिक नागरिक मौतें शामिल थीं.

ये भी पढ़ें-कुलगाम के अदिगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

कुलगाम मुठभेड़

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ आज भी जारी है. कुलगाम के अदिगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी आज दूसरे दिन भी जारी है.

हालात को देखते हुए आज सुबह अतिरिक्त सुरक्षा बलों और वाहनों को क्षेत्र में बुलाया गया. एसपी कुलगाम ने कहा कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर हादीगाम मोहनपुरा कुलगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान बचाव में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की. इस तरह दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

सुरक्षा बल
सुरक्षा बल

इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसके बारे में पता नहीं चल सका है. वहीं, इस गोलीबारी में किसी आतंकी को गोली लगी या नहीं इसके बारे में भी जानकारी नहीं है. फिलहाल गोलीबारी वाले इलाके से लोगों को हटा दिया गया है. इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई.

बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को जम्मू के पुंछ में आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद तीन नागरिकों की कथित हिरासत में मौत की भी खबर आई थी. गौरतलब है कि वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 134 से अधिक मौतें हुईं, जिनमें 87 से अधिक आतंकवादी, 33 सुरक्षा बल के जवान और 12 से अधिक नागरिक मौतें शामिल थीं.

ये भी पढ़ें-कुलगाम के अदिगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Last Updated : Jan 4, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.