ETV Bharat / bharat

Army personal murder case: 'जवान की हत्या आपसी लड़ाई में हुई, राजनीतिक कारणों से नहीं' - फौजी प्रभु हत्याकांड

तमिलनाडु में आर्मी जवान की हत्या मामले में कृष्णागिरी जिले के एसपी का बयान सामने आया है. एसपी ने कहा कि इस हत्याकांड में राजनीतिक मंशा से अफवाह फैलाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर (Army personal murder case).

Army personal murder case
फौजी प्रभु हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 6:39 PM IST

सुनिए एसपी ने क्या कहा

कृष्णागिरी: कृष्णागिरी जिले के बोचमपल्ली (Bochampalli soldier case) में छुट्टियां मनाने गए फौजी प्रभु की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई (Army personal murder case). इस हत्याकांड में आरोपी चिन्नास्वामी डीएमके से ताल्लुक रखता है और इसलिए यह आरोप लगाया गया है कि इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक मंशा है. इस मामले में भाजपा ने डीएम ऑफिस में शिकायत दी है. बीजेपी ने एलान किया है कि पूर्व सैनिक वर्दी में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

मामला तूल पकड़ते देख पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जवान मारा गया. इस मामले में हत्यारा और पीड़ित करीबी रिश्तेदार थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई राजनीतिक मंशा नहीं है.

हत्याकांड में किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति के शामिल नहीं होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को सार्वजनिक पानी के पाइप में समस्या हो गई थी, जिसके बाद चिन्नास्वामी और उनके रिश्तेदारों ने सैनिक प्रभु और उनके परिवार पर हमला किया था. 14 तारीख को प्रभु की मृत्यु हो गई.

पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने कहा कि आज तक इस मामले में शामिल 9 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. जिला एसपी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और नेता इस मामले को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं.

मामले में भाजपा के पूर्व सैनिक विंग के प्रदेश अध्यक्ष रमन ने कृष्णागिरी जिला कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें दावा किया गया है कि इस मामले में डीएमके नेता शामिल हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अपने ट्विटर पोस्ट में एलान किया है कि पूरे राज्य में सभी पूर्व सैनिक वर्दी में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें- बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, बेटी का वीडियो वायरल करने पर युवक का किया था विरोध

सुनिए एसपी ने क्या कहा

कृष्णागिरी: कृष्णागिरी जिले के बोचमपल्ली (Bochampalli soldier case) में छुट्टियां मनाने गए फौजी प्रभु की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई (Army personal murder case). इस हत्याकांड में आरोपी चिन्नास्वामी डीएमके से ताल्लुक रखता है और इसलिए यह आरोप लगाया गया है कि इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक मंशा है. इस मामले में भाजपा ने डीएम ऑफिस में शिकायत दी है. बीजेपी ने एलान किया है कि पूर्व सैनिक वर्दी में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

मामला तूल पकड़ते देख पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जवान मारा गया. इस मामले में हत्यारा और पीड़ित करीबी रिश्तेदार थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई राजनीतिक मंशा नहीं है.

हत्याकांड में किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति के शामिल नहीं होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को सार्वजनिक पानी के पाइप में समस्या हो गई थी, जिसके बाद चिन्नास्वामी और उनके रिश्तेदारों ने सैनिक प्रभु और उनके परिवार पर हमला किया था. 14 तारीख को प्रभु की मृत्यु हो गई.

पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने कहा कि आज तक इस मामले में शामिल 9 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. जिला एसपी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और नेता इस मामले को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं.

मामले में भाजपा के पूर्व सैनिक विंग के प्रदेश अध्यक्ष रमन ने कृष्णागिरी जिला कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें दावा किया गया है कि इस मामले में डीएमके नेता शामिल हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अपने ट्विटर पोस्ट में एलान किया है कि पूरे राज्य में सभी पूर्व सैनिक वर्दी में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें- बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, बेटी का वीडियो वायरल करने पर युवक का किया था विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.