ETV Bharat / bharat

कोटकपूरा गोलीकांड : एसआईटी ने पूर्व सीएम प्रकाश बादल से की पूछताछ - प्रकाश सिंह बादल

कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में एसआईटी ने पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से चंडीगढ़ में उनके सरकारी आवास पर पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि एसआईटी की पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली.

कोटकपूरा फायरिंग केस
कोटकपूरा फायरिंग केस
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 3:41 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के चर्चित कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले (Kotkapura firing case) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) से पूछताछ की.

सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस की एसआईटी ने चंडीगढ़ में बादल के सरकारी आवास पर करीब ढाई घंटे तक उनसे सवाल जवाब किया.

इससे पहले एसआईटी ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बादल को 16 जून को मोहाली में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बादल ने तबीयत ठीक न होने का हवाले देते हुए पेशी की तारीख बदलने की मांग की थी.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा था कि पंजाब के पांच बार के सीएम प्रकाश सिंह बादल 22 जून को सुबह 10.30 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित अपने आधिकारिक विधायक फ्लैट में एसआईटी के सामने पेश होंगे. हालांकि, अभी भी वह स्वस्थ नहीं हैं, फिर भी वह देश के कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में अपने कानूनी और संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के इच्छुक हैं.

साल 2015 में फरीदकोट में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी, तब बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे.

मई में, राज्य सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोटकपूरा पुलिस फायरिंग की घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एलके यादव के नेतृत्व में नई एसआईटी का गठन किया.

साथ ही हाई कोर्ट ने पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह की अगुवाई वाली पहली एसआईटी द्वारा नौ अप्रैल को दाखिल की गई रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

नई एसआईटी कोटकपूरा घटना के संबंध में 14 अक्टूबर, 2015 और 7 अगस्त, 2018 को दर्ज दो प्राथमिकियों की जांच कर रही है. यह पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोटकपूरा गोलीकांड : पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर पहुंची SIT की टीम

पहली एसआईटी ने भी 2018 में प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी. उस समय, बादल ने कहा था कि 'राजनीति से प्रेरित' होकर एसआईटी ने उन्हें बदनाम करने का एक प्रयास किया था.

(पीटीआई)

चंडीगढ़ : पंजाब के चर्चित कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले (Kotkapura firing case) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) से पूछताछ की.

सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस की एसआईटी ने चंडीगढ़ में बादल के सरकारी आवास पर करीब ढाई घंटे तक उनसे सवाल जवाब किया.

इससे पहले एसआईटी ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बादल को 16 जून को मोहाली में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बादल ने तबीयत ठीक न होने का हवाले देते हुए पेशी की तारीख बदलने की मांग की थी.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा था कि पंजाब के पांच बार के सीएम प्रकाश सिंह बादल 22 जून को सुबह 10.30 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित अपने आधिकारिक विधायक फ्लैट में एसआईटी के सामने पेश होंगे. हालांकि, अभी भी वह स्वस्थ नहीं हैं, फिर भी वह देश के कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में अपने कानूनी और संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के इच्छुक हैं.

साल 2015 में फरीदकोट में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी, तब बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे.

मई में, राज्य सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोटकपूरा पुलिस फायरिंग की घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एलके यादव के नेतृत्व में नई एसआईटी का गठन किया.

साथ ही हाई कोर्ट ने पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह की अगुवाई वाली पहली एसआईटी द्वारा नौ अप्रैल को दाखिल की गई रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

नई एसआईटी कोटकपूरा घटना के संबंध में 14 अक्टूबर, 2015 और 7 अगस्त, 2018 को दर्ज दो प्राथमिकियों की जांच कर रही है. यह पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोटकपूरा गोलीकांड : पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर पहुंची SIT की टीम

पहली एसआईटी ने भी 2018 में प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी. उस समय, बादल ने कहा था कि 'राजनीति से प्रेरित' होकर एसआईटी ने उन्हें बदनाम करने का एक प्रयास किया था.

(पीटीआई)

Last Updated : Jun 22, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.