गया: बिहार के गया में वर्दी का जोर दिखाकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने के आरोप में कोठी थानेदार सस्पेंड (SHO of Kothi suspended) कर दिए गए हैं. कोठी थानेदार उमाशंकर पर वर्दी का धौंस दिखाकर टीवी मांगने और कुख्यात अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप सामने आया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने त्वरित कार्रवाई में कोठी थानेदार उमाशंकर को सस्पेंड कर दिया है.
पढ़ें-शर्मसार पटना पुलिस : शराब माफियाओं से साठ-गांठ के आरोप में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सस्पेंड
ग्रामीणों से कोठी थानेदार की डिमांड: स्थानीय लोगों की मानें तो थाना अध्यक्ष खुद अपने इलाके में आतंक बन गए थे. उनके द्वारा अपराधियों का संरक्षण दिया जा रहा था. कई ऐसे गंभीर मामले आए, जब उसकी प्राथमिकी दर्ज करने थाने पहुंचे लोगों को केवल सनहा दर्ज करके लौटा दिया गया. जबकि मामला कुख्यात अपराधियों के खिलाफ था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. कोठी थानाध्यक्ष पर कुख्यात अपराधी साने अली खान को भी संरक्षण देने का आरोप है. वहीं ग्रामीणों से अवैध उगाही की बात सामने आई है.
कोठी थानाध्यक्ष के हत्यारे का संरक्षण: गौरतलब हो कि वर्ष 2016 में गया जिले के कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या (Murder of Kothi SHO Qaimuddin Ansari) कर दी गई थी. इस मामले में साने अली खान भी आरोपी था और उसकी गिरफ्तारी वर्ष 2016 में दिल्ली से की गई थी. वहीं वर्तमान में कोठी थानाध्यक्ष के पद पर तैनात उमाशंकर साने अली खान का सरंक्षण करने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ कई मामलों को दर्ज नहीं किया गया था.
ऑडियो क्लिप मिलने के बाद SDPO ने की जांच: कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर द्वारा रियासत नवाज उर्फ छोटन खान कोठी निवासी पर अवैध उगाही का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इस क्रम में इनसे एक टीवी की खरीददारी भी करवाई गई थी. वहीं बार-बार ऐसा किया जाने लगा तो आखिरकार रेयासत नवाज उर्फ छोटन खान ने इसकी शिकायत गया एसएसपी से कर दी. उनके द्वारा 3 ऑडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर सौपे गए. शिकायत मिलने के बाद गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम को सौंपी. इस मामले की जांच रिपोर्ट बीते दिन एसडीपीओ ने एसएसपी को सौंप दी गई, जिसमें कई तथ्यों में कोठी थानाध्यक्ष को संलिप्त पाया गया और फिर कोठी थानाध्यक्ष के खिलाफ सस्पेंक्शन की कार्रवाई की गई.
एसएसपी ने किया थानाध्यक्ष को सस्पेंड: इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पर गंभीर आरोप सामने आए थे. रियासत नवाज उर्फ छोटन खान नामक व्यक्ति से टीवी मांगने का ऑडियो क्लिप मिला था. वहीं, अपराधिक तत्वों को संरक्षण देने की बात भी सामने आई थी. मामले की जांच इमामगंज एसडीपीओ से करवाई गई और फिर इसके बाद कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर को सस्पेंड कर दिया गया है.
"कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पर गंभीर आरोप सामने आए थे. रियासत नवाज उर्फ छोटन खान नामक व्यक्ति से टीवी मांगने का ऑडियो क्लिप मिला था. वहीं, अपराधिक तत्वों को संरक्षण देने की बात भी सामने आई थी. मामले की जांच इमामगंज एसडीपीओ से करवाई गई और फिर इसके बाद कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर को सस्पेंड कर दिया गया है."-हरप्रीत कौर, एसएसपी गया
पढ़ें-सारण जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड