कोलकाता : कोलकाता में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि पीड़िता जब मामला दर्ज कराने थाने गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले मामला दर्ज करने से मना कर दिया और मामला ना दर्ज करने को लेकर पीड़िता को ही एक हजार रुपये रिश्वत की पेशकश की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया. मामला गंभीर होते ही लाल बाजार के कोलकाता पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी सक्रिय हो गए और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि, पीड़िता से रिश्वत लेने के आरोप पर शहर के पुलिस आला अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.
घटना का क्षेत्र कोलकाता पुलिस के पूर्वी उपनगरीय डिवीजन के तहत उल्टाडांगा पुलिस स्टेशन है. घटना मंगलवार (12 जुलाई) की है. पीड़िता, (पेशे से सरकारी सहायता प्राप्त बाउल गायिका है) उसने एक सुनसान जगह पर स्थित एक शेड में बारिश से आश्रय लिया. पीड़िता का आरोप है कि एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर उसे जबरदस्ती नहर की तरफ ले गया और वहां घंटों उसके साथ दुष्कर्म किया.
उसने कहा कि वह होश खो बैठी. शाम को होश में आने के बाद वह किसी तरह अपने घर चली गई. अगले दिन उसने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया, जो उसे उल्टाडांगा के महिला पुलिस स्टेशन ले गए. हालांकि, उसने आरोप लगाया कि उसी पुलिस स्टेशन के कुछ अधिकारियों ने उसे मामला दर्ज नहीं कराने के लिए कहा और उसे 1,000 रुपये की पेशकश भी की. शुक्रवार को परिजनों ने नगर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर सोशल मीडिया के जरिए पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक भी किया. कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शहर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'समस्या यह है कि अपराध स्थल बेहद सुनसान है और सीसीटीवी से भी घिरा नहीं है। इसलिए, हमें केवल पीड़ितों के बयानों पर निर्भर रहना पड़ता है.'
(IANS)