कोडरमा: जिले में एक बार फिर नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही थी. बारात आ चुकी थी. लेकिन ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई. मंडप पर से ही लड़की को रेस्क्यू किया गया. शादी रचाने हरियाणा से दूल्हा आया था. घटना मरकच्चो थाना थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ेंः Koderma News: नाबालिग छाया कुमारी ने रुकवाई अपनी शादी, बीडीओ ने किया सम्मानित
दरअसल कोडरमा के मरकच्चो में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी रचाने पहुंचे हरियाणा के दूल्हा समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को विवाह के मंडप से रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन में संरक्षित किया गया है. मामला मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू का है, जहां हरियाणा से कुछ महिला और पुरुष नाबालिग के घर पहुंचे थे और विवाह की रस्म अदा की जानी थी.
इसी बीच चाइल्डलाइन को सूचना मिली कि नाबालिग की शादी रचाई जा रही है. जिसके बाद चाइल्डलाइन के सदस्य तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस और प्रखंड प्रशासन को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और मरकच्चो बीडीओ मौके पर पहुंचे. हरियाणा के रहने वाले 40 वर्षीय दूल्हा राजू यादव, शादी कराने वाले पंडित समेत विवाह समारोह में शामिल होने आए कुछ महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में सभी लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.
वहीं इस मामले को लेकर नाबालिग के बयान के आधार पर चाइल्डलाइन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. नाबालिग के घर में अचानक से पुलिस और प्रशासन की टीम को दाखिल होते देख शादी समारोह में जुटे लोग भागने लगे. जिन्हें पुलिस जीप में बिठाकर थाने लाया गया. गौरतलब है कि गरीब और भोले-भाले लोगों को कुछ बिचौलिए लोग झांसे में लेकर और पैसे का प्रलोभन देकर उनकी नाबालिक बेटी की शादी दूसरे प्रदेश में करवाने में लगे रहते हैं और समय-समय पर इस बात का खुलासा होते रहता है.