ETV Bharat / bharat

वसीम रिजवी के विवादित बयान पर मचा देशभर में बवाल

शिया वक्फ बोर्ड के चैयरमेन रहे वसीम रिजवी का हमेशा से विवादों से नाता रहा है. हाल ही में उन्होंने कुरान की आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल दी है. वसीम रिजवी के इस कदम से देश-प्रदेश में मुस्लिम समुदायों के लोगों ने मोर्चा खोला हुआ है.

वसीम रिजवी
वसीम रिजवी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:52 PM IST

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पवित्र कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग की है. वसीम रिजवी का कहना है कि यह आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं. सैय्यद वसीम रिजवी की इस याचिका और उस पर दिए गए बयानों के बाद से देश भर में हंगामा मचा है. वसीम रिजवी इससे पहले विवादित फिल्म भी बना चुके हैं और लगातार विवादित बयान देते रहे हैं, लेकिन इस बार कुरान पर दिए गए बयान और याचिका के बाद से देश के मुसलमानों को उनके प्रति आक्रोश बढ़ गया है.

वक्फ बोर्ड की कुर्सी पर लंबे समय तक रहे थे काबिज
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी लम्बे समय से सरकारों के करीब रहकर वक्फ बोर्ड की सर्वोच्च कुर्सी पर काबिज रहे हैं. रिजवी कभी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर सबसे ज्यादा वोट पाने वाले पार्षद हुआ करते थे, लेकिन फिर उन्होंने सियासत छोड़ वक्फ बोर्ड का रूख किया. वसीम रिजवी बसपा सरकार, सपा सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं.

इस दौरान उन पर वक्फ की सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने और बोर्ड में भ्रष्टाचार करने के कई गम्भीर आरोप लगे हैं. प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से वसीम रिजवी संघ के बेहद करीब हुए और लगातार विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहे. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार मिलकर वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मांग की. हाल ही में वसीम रिजवी से जुड़े दो मामलों पर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच शुरू करवा दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवार ने तोड़ा वसीम रिजवी से नाता
सैय्यद वसीम रिजवी का पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में पुश्तैनी मकान है. वसीम रिजवी कश्मीरी मोहल्ले वार्ड से लगातार कई बार पार्षद भी बने हैं. यही नहीं रिजवी को लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले पार्षद का भी दर्जा प्राप्त हो चुका है, लेकिन अब वसीम रिजवी के मोहल्ले वाले ही नहीं बल्कि उनके अपने परिवार ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया है.

वसीम रिजवी के सगे भाई ने कहा कि वसीम से उनकी मां, बहन और मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है और वह अब कश्मीरी मोहल्ले में रहते भी नहीं हैं. वसीम रिजवी कई साल पहले से शिया यतीम खाने में ही रहते हैं. उनके भाई ने कहा कि वसीम रिजवी पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादित बयान दे रहे थे, जिसके चलते पिछले तीन साल से उन्होंने उनसे दूरी बना ली थी.

याचिका में क्या की गई है मांग
वसीम रिजवी का कहना है कि पवित्र किताब कुरान में तीन खलीफाओं ने बदलाव किए और इसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने की चीजें हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि कुरान शरीफ में बहुत सी अच्छी बातें हैं, लेकिन 26 आयतें ऐसी हैं, जिन्हें बाद में जोड़ा गया है. इन आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है. वसीम रिजवी ने इन 26 आयतों को बदलने और कुरान से हटाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है.

उलेमाओं ने क्या दीं प्रतिक्रियाएं
वसीम रिजवी द्वारा याचिका दाखिल करने के बाद से मुसलमानों के हर मसलक में उनके इस कदम से रोष है. मुस्लिम समाज का तबका वसीम रिजवी के बयानों से आहत है और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कुरान पर वसीम रिजवी द्वारा डाली गई याचिका के बाद से मोर्चा खोल दिया है. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने वसीम रिजवी पर सख्त टिप्पणी करते हुए इस याचिका की निंदा की है.

पढ़ें - जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है कांग्रेस, भारत को तबाह कर देगी : शिवराज

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि दुनिया में आज तक कुरान की आयतें दूर एक शब्द भी नहीं बदल पाया. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार से वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने वसीम रिजवी को पागल बताते हुए कहा जालिम यजीद और वसीम जैसे कई आये और चले गए लेकिन आज तक कुरान को कोई नहीं बदल पाया. कुरान जिस तरह से नाजिल हुआ था उसी तरह हमेशा रहेगा.

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पवित्र कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग की है. वसीम रिजवी का कहना है कि यह आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं. सैय्यद वसीम रिजवी की इस याचिका और उस पर दिए गए बयानों के बाद से देश भर में हंगामा मचा है. वसीम रिजवी इससे पहले विवादित फिल्म भी बना चुके हैं और लगातार विवादित बयान देते रहे हैं, लेकिन इस बार कुरान पर दिए गए बयान और याचिका के बाद से देश के मुसलमानों को उनके प्रति आक्रोश बढ़ गया है.

वक्फ बोर्ड की कुर्सी पर लंबे समय तक रहे थे काबिज
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी लम्बे समय से सरकारों के करीब रहकर वक्फ बोर्ड की सर्वोच्च कुर्सी पर काबिज रहे हैं. रिजवी कभी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर सबसे ज्यादा वोट पाने वाले पार्षद हुआ करते थे, लेकिन फिर उन्होंने सियासत छोड़ वक्फ बोर्ड का रूख किया. वसीम रिजवी बसपा सरकार, सपा सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं.

इस दौरान उन पर वक्फ की सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने और बोर्ड में भ्रष्टाचार करने के कई गम्भीर आरोप लगे हैं. प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से वसीम रिजवी संघ के बेहद करीब हुए और लगातार विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहे. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार मिलकर वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मांग की. हाल ही में वसीम रिजवी से जुड़े दो मामलों पर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच शुरू करवा दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवार ने तोड़ा वसीम रिजवी से नाता
सैय्यद वसीम रिजवी का पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में पुश्तैनी मकान है. वसीम रिजवी कश्मीरी मोहल्ले वार्ड से लगातार कई बार पार्षद भी बने हैं. यही नहीं रिजवी को लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले पार्षद का भी दर्जा प्राप्त हो चुका है, लेकिन अब वसीम रिजवी के मोहल्ले वाले ही नहीं बल्कि उनके अपने परिवार ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया है.

वसीम रिजवी के सगे भाई ने कहा कि वसीम से उनकी मां, बहन और मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है और वह अब कश्मीरी मोहल्ले में रहते भी नहीं हैं. वसीम रिजवी कई साल पहले से शिया यतीम खाने में ही रहते हैं. उनके भाई ने कहा कि वसीम रिजवी पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादित बयान दे रहे थे, जिसके चलते पिछले तीन साल से उन्होंने उनसे दूरी बना ली थी.

याचिका में क्या की गई है मांग
वसीम रिजवी का कहना है कि पवित्र किताब कुरान में तीन खलीफाओं ने बदलाव किए और इसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने की चीजें हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि कुरान शरीफ में बहुत सी अच्छी बातें हैं, लेकिन 26 आयतें ऐसी हैं, जिन्हें बाद में जोड़ा गया है. इन आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है. वसीम रिजवी ने इन 26 आयतों को बदलने और कुरान से हटाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है.

उलेमाओं ने क्या दीं प्रतिक्रियाएं
वसीम रिजवी द्वारा याचिका दाखिल करने के बाद से मुसलमानों के हर मसलक में उनके इस कदम से रोष है. मुस्लिम समाज का तबका वसीम रिजवी के बयानों से आहत है और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कुरान पर वसीम रिजवी द्वारा डाली गई याचिका के बाद से मोर्चा खोल दिया है. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने वसीम रिजवी पर सख्त टिप्पणी करते हुए इस याचिका की निंदा की है.

पढ़ें - जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है कांग्रेस, भारत को तबाह कर देगी : शिवराज

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि दुनिया में आज तक कुरान की आयतें दूर एक शब्द भी नहीं बदल पाया. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार से वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने वसीम रिजवी को पागल बताते हुए कहा जालिम यजीद और वसीम जैसे कई आये और चले गए लेकिन आज तक कुरान को कोई नहीं बदल पाया. कुरान जिस तरह से नाजिल हुआ था उसी तरह हमेशा रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.