ETV Bharat / bharat

Titanic Submarine News : जानें कौन था टाइटन पनडुब्बी में जान गंवाने वाला पाक का 'शहजादा'....

पांच अरबपती यात्री पनडुब्बी पर सवार होकर टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए गए थे. इनमें से दो यात्री रिश्ते में बाप-बेटे थे. बेटा महज 19 साल का था और वह गहरे पानी में जाने से डरता था, लेकिन फिर भी वह अपने पिता के साथ टाइटैनिक का मलबा (Titanic Wreckage) देखने गया. आखिर क्यों, पढ़ें पूरी खबर...

Titanic Submarine News
पाकिस्तान का शहजादा दाऊद और उसका बेटा सुलेमान दाऊद
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 2:38 PM IST

नई दिल्ली: टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए गई पनडुब्बी अचानक लापता हो गई थी. इसमें पांच अरबपति सवार थे, सभी की मौत हो गई है. इन सभी यात्रियों में सुलेमान दाऊद सबसे कम उम्र का यात्री था. वह मात्र 19 साल का था. मूल रुप से पाकिस्तानी शहजादे दाऊद उसके पिता थे. उनकी पहचान यूके के बीजनेस टायकून के रुप में बताई जाती है. दोनों की मौत के बाद इनके परिवार के सदस्यों का बयान सामने आया है. सुलेमान की चाची ने बताया है कि वह टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए गहरे पानी में नहीं जाना चाहता था. लेकिन अपने पिता की खातिर जाने के लिए तैयार हो गया.

शहजादा दाऊद की बहन अजमेह दाऊद ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'सुलेमान काफी डरा हुआ था. लेकिन फाडर्स डे के वीकेंड पर वो अपने पिता के साथ रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उनके साथ गहरे पानी में जाने के लिए तैयार हो गया. अजमेह ने आगे कहा कि उनके भाई शहजादा को बचपन से ही टाइटैनिक में काफी रुचि थी. वह उसे देखना चाहते थे. लेकिन उनका भतीजा टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए तैयार नहीं था.

कौन था सुलेमान दाऊद
सुलेमान दाऊद की बुआ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि Suleman Daud साइंस फिक्शन साहित्य का शौकिन था. हमेशा नई चीज सीखने के लिए तैयार रहता था. उसने स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी और अभी वो स्ट्रैथक्लाइड बिजनेस स्कूल के फर्स्ट ईयर में था. सुलेमान को वॉलीबॉल खेलना काफी पसंद था.

पाकिस्तानी बिजनेस टायकून शहजादा दाऊद
सुलेमान के पिता शहजादा दाऊद पाकिस्तान की सबसे बड़ी खाद कंपनियों में से एक एंग्रो कॉरपोरेशन के वॉइस प्रेसीडेंट थे. वह दूरसंचार और कृषि पर आधारित दाऊद हरक्यूलिस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी चलाते थे. साथ ही वो पाकिस्तान में शिक्षा के लिए काम करने वाली दाऊद फाउंडशन भी चलाते थे. दाऊद ने 1998 में बकिंघम विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई की, बाद में 2000 में फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय से टेक्सटाइल मार्केटिंग में मास्टर डिग्री पूरी की. शहजादा दाऊद का परिवार एक महीने पहले ही लंदन से कनाडा गया था.

Titanic Submarine News
इसी पनडुब्बी में सवार थे पांच अरबपति

पनडुब्बी पर ये अरबपति भी थे सवार
पनडुब्बी पर सवार होकर टाइटैनिक का मलबा देखने गए यात्रियों में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें से दो हो गए पाकिस्तानी पिता और बेटे. इसके अलावा और तीन यात्रियों में ऑशनगेट पनडुब्बी के सीईओ और पायलट स्टॉकटन रश, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हार्मिश हार्डिंग शामिल थें.

लापता पनडुब्बी का पूरा मामला
पनडुब्बी पर सवार सभी पांच लोग टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे. लेकिन ये पनडुब्बी रविवार 18 जून 2023 को दक्षिण-पूर्वी तट से अचानक लापता हो गई. इसका संपर्क टूट गया था. ये घटना हुई यात्रा शुरू होने के लगभग दो घंटों के बाद ही हो गई. लेकिन कोस्ट गार्ड को संपर्क टूटने की खबर 8 घंटो बाद लगी. जिसके बाद ही पनडुब्बी को ढूंढने का काम शुरू कर दिया गया, जिसमें कई सरकारी एंजेसियों की मदद ली गई. लेकिन कुछ भी पता न चल सका. बता दें कि पनडुब्बी में 96 घंटों यानी चार दिनों के लिए ऑक्सीजन मौजूद था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पनडुब्बी में ब्लास्ट होने की वजह से यात्रियों की जान गई, वहीं कुछ का मानना है कि ज्यादा गहराई में जाने की वजह से पनडुब्बी में तकनीकी खराबी के चलते यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए गई पनडुब्बी अचानक लापता हो गई थी. इसमें पांच अरबपति सवार थे, सभी की मौत हो गई है. इन सभी यात्रियों में सुलेमान दाऊद सबसे कम उम्र का यात्री था. वह मात्र 19 साल का था. मूल रुप से पाकिस्तानी शहजादे दाऊद उसके पिता थे. उनकी पहचान यूके के बीजनेस टायकून के रुप में बताई जाती है. दोनों की मौत के बाद इनके परिवार के सदस्यों का बयान सामने आया है. सुलेमान की चाची ने बताया है कि वह टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए गहरे पानी में नहीं जाना चाहता था. लेकिन अपने पिता की खातिर जाने के लिए तैयार हो गया.

शहजादा दाऊद की बहन अजमेह दाऊद ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'सुलेमान काफी डरा हुआ था. लेकिन फाडर्स डे के वीकेंड पर वो अपने पिता के साथ रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उनके साथ गहरे पानी में जाने के लिए तैयार हो गया. अजमेह ने आगे कहा कि उनके भाई शहजादा को बचपन से ही टाइटैनिक में काफी रुचि थी. वह उसे देखना चाहते थे. लेकिन उनका भतीजा टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए तैयार नहीं था.

कौन था सुलेमान दाऊद
सुलेमान दाऊद की बुआ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि Suleman Daud साइंस फिक्शन साहित्य का शौकिन था. हमेशा नई चीज सीखने के लिए तैयार रहता था. उसने स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी और अभी वो स्ट्रैथक्लाइड बिजनेस स्कूल के फर्स्ट ईयर में था. सुलेमान को वॉलीबॉल खेलना काफी पसंद था.

पाकिस्तानी बिजनेस टायकून शहजादा दाऊद
सुलेमान के पिता शहजादा दाऊद पाकिस्तान की सबसे बड़ी खाद कंपनियों में से एक एंग्रो कॉरपोरेशन के वॉइस प्रेसीडेंट थे. वह दूरसंचार और कृषि पर आधारित दाऊद हरक्यूलिस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी चलाते थे. साथ ही वो पाकिस्तान में शिक्षा के लिए काम करने वाली दाऊद फाउंडशन भी चलाते थे. दाऊद ने 1998 में बकिंघम विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई की, बाद में 2000 में फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय से टेक्सटाइल मार्केटिंग में मास्टर डिग्री पूरी की. शहजादा दाऊद का परिवार एक महीने पहले ही लंदन से कनाडा गया था.

Titanic Submarine News
इसी पनडुब्बी में सवार थे पांच अरबपति

पनडुब्बी पर ये अरबपति भी थे सवार
पनडुब्बी पर सवार होकर टाइटैनिक का मलबा देखने गए यात्रियों में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें से दो हो गए पाकिस्तानी पिता और बेटे. इसके अलावा और तीन यात्रियों में ऑशनगेट पनडुब्बी के सीईओ और पायलट स्टॉकटन रश, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हार्मिश हार्डिंग शामिल थें.

लापता पनडुब्बी का पूरा मामला
पनडुब्बी पर सवार सभी पांच लोग टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे. लेकिन ये पनडुब्बी रविवार 18 जून 2023 को दक्षिण-पूर्वी तट से अचानक लापता हो गई. इसका संपर्क टूट गया था. ये घटना हुई यात्रा शुरू होने के लगभग दो घंटों के बाद ही हो गई. लेकिन कोस्ट गार्ड को संपर्क टूटने की खबर 8 घंटो बाद लगी. जिसके बाद ही पनडुब्बी को ढूंढने का काम शुरू कर दिया गया, जिसमें कई सरकारी एंजेसियों की मदद ली गई. लेकिन कुछ भी पता न चल सका. बता दें कि पनडुब्बी में 96 घंटों यानी चार दिनों के लिए ऑक्सीजन मौजूद था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पनडुब्बी में ब्लास्ट होने की वजह से यात्रियों की जान गई, वहीं कुछ का मानना है कि ज्यादा गहराई में जाने की वजह से पनडुब्बी में तकनीकी खराबी के चलते यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 23, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.