ETV Bharat / bharat

'आप मुझसे यह नहीं पूछ सकते कि आपकी बिकिनी किसने खरीदी' - जय अनंत देहाद्राई

संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट संसद के पटल पर रखी जा चुकी है और अब इसे कोई भी पढ़ सकता है. कमेटी ने महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहाद्राई से जो पूछताछ की, वो भी अपने आप में खासी रोचक है. पूछताछ में कई सदस्य सांसदों ने वकील जय अनंत देहाद्राई से सख्त सवाल भी पूछे. जयंत ने कई सवालों के जवाब दिए और कई सवालों के जवाब में उन्होंने सीधे कहा कि वे इस सवाल के जवाब में कहना चाहते हैं कि वे इस संदर्भ में अपने लिखित बयान पर कायम हैं. रिपोर्ट शब्दश: बताती है कि तेज़-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा से ऐसा क्या पूछा गया कि वे और उनके समर्थक सांसद आपे से बाहर हो गए और कमेटी की बैठक से वॉकआउट कर गए. क्या-क्या हुआ उस बैठक में, बता रहे हैं ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी. Trinamool Congress MP Mahua Moitra, Mahua Moitras expulsion, Lok Sabha expels Mahua Moitra, cash for query.

Mahua Moitra
महुआ मोइत्रा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: एथिक्स कमेटी की 481 पन्नों की रिपोर्ट में सब कुछ साफ हो जाता है. मामला दरअसल वहां फंसा जब कमेटी के चेयरमैन ने पूछा कि महुआ मोइत्रा दुबई में किस होटल में रुकीं और वहां का खर्चा किसने दिया. इस पर जोरदार हंगामा हुआ. कुंवर दानिश अली, महुआ मोइत्रा और उत्तम रेड्डी ने इस सवाल पर आपत्ति की.

महुआ ने अपने जवाब में जो कहा वो चौंकाने वाला है-You can not ask me who bought your bikini. Please put it on record. When you say Holidays, you can not ask me who bought your sanitary napkins. (आप मुझसे यह नहीं पूछ सकते कि आपकी बिकिनी किसने खरीदी. कृपया इसे रिकॉर्ड पर रखें. जब आप छुट्टियां कहते हैं, तो आप मुझसे यह नहीं पूछ सकते कि आपका सैनिटरी नैपकिन किसने खरीदा)

मामला तब नियंत्रण से बाहर हो गया जब कमेटी के अध्यक्ष ने ये भी पूछ लिया कि क्या महुआ मोइत्रा 2019 से अब तक की अपनी मोबाइल डीटेल निकलवा कर दे सकती हैं. महुआ ने इस पर विरोध करते हुए कमेटी के अध्यक्ष को 'बेशर्म' और 'बेहूदा' कह दिया. अध्यक्ष ने उन्हें इसके लिए चेताया लेकिन महुआ दूसरे सांसदों के साथ वॉकआउट कर गईं.

  • #WATCH | "...I am 49 years old and for the next 30 years, I will fight you inside the Parliament and outside; in the gutter and on the streets...We will see the end of you...This is the beginning of your end...We're going to come back and we're going to see the end of you...,"… pic.twitter.com/qOFfHdrxXZ

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेकिन एथिक्स कमेटी की मीटिंग में शुरू में नलगोंडा से कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने वकील जय अनंत को घेरने की खूब कोशिश की. एक सवाल में उन्होंने जब कमेटी के अध्यक्ष से कहा कि जयंत के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महुआ मोइत्रा ने सवाल पूछने के बदले किसी उद्योगपति से कोई कैश या लाभ लिया है, तो जवाब में जयंत ने कहा कि उन्होंने सीबीआई को दी गई अपनी शिकायत में पैरा 6,7 और 8 में साफ लिखा है कि उन्होंने महुआ को बिजनेसमैन हीरानंदानी से बात करते हुए सुना है. चूंकि फोन का इयरपीस खराब था इसलिए सारी बातचीत स्पीकर पर होती थी, जिसे वो भी सुनते थे. जयंत ने कहा कि एक और सांसद को भी उन्होंने देखा था जो महुआ के साथ पूरी योजना बना रहे थे कि हीरानंदानी दुबई से हवाला के ज़रिये जो पैसा भेजेंगे, उसे कैसे ठिकाने लगाया जाए. सारा पैसा इसी सांसद ने अपने पास सुरक्षित रखा.

जयंत की इस बात पर नाराज़ होते हुए सांसद उत्तम कुमार ने कमेटी के चेयरमैन से कहा कि जयंत बहुत गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वो भी एथिक्स कमेटी के सामने शपथ लेने के बाद. अगर इनके पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए प्रमाण नहीं हैं तो हमें इनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तम कुमार ने जयंत से पूछा कि जब मोहुआ ने आपके खिलाफ उनके घर में जबरन घुसने की रिपोर्ट लिखाई थी तब उन्होंने अपने व्यक्तिगत झगड़े के बारे में कुछ क्यों नही बताया था.

इस पर जयंत ने बताया कि दरअसल महुआ उन पर धौंस जमा कर उनसे उनके पेट डॉग हेनरी को वापस लेना चाहती थीं, जो उन दोनों का पालतू कुत्ता था. जब कुत्ता वापस लेने के लिए महुआ ने जयंत को डराना शुरू किया तब विवाद शुरू हुआ.

इस पर सांसद उत्तम रेड्डी अध्यक्ष से कहते हैं कि ये मामला दरअसल कुत्ते को लेकर है और जयंत ने महुआ के खिलाफ शिकायत दरअसल बदला लेने के लिए की है. इस पर सांसद कुंवर दानिश अली कहते हैं – 'चेयरमैन साहब, ये तो झगड़ा ही कुत्ते को लेकर है. ये पेट डॉग का झगड़ा है और इस पर एफआईआर दर्ज है. पेट डॉग का झगड़ा एथिक्स कमेटी में आ गया है. इस मुद्दे पर तो बात करते हुए भी शर्मिंदगी हो रही है.'

दानिश अली की बात पर कमेटी के चेयरमैन कहते हैं कि दानिश जी, अगर शिकायत सच्ची थी, तो महुआ ने पुलिस से कार्रवाई को लिए क्यों नहीं कहा. पुलिस को कार्रवाई से रोका क्यों गया.

इस पर उत्तम कुमार फिर कहते हैं- सर आप इन्हें डिफेंड मत कीजिए, आप इन्हें डिफेंड कर रहे हैं. It is a mockery. (यह एक मजाक है)

सांसद गिरधारी यादव जयंत से सवाल पूछते हैं कि क्या वे महुआ मोइत्रा के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, उदयपुर और आगरा गए थे, जवाब में जयंत हामी भरते हैं. बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी पूछती हैं कि महुआ और हीरानंदानी की बात जब उन्होंने सुनी तो क्या उन्होंने कभी महुआ को ऐसा करने से रोका था.

जवाब में जयंत बताते हैं कि उन्होंने कई मौकों पर महुआ को ऐसा करने से रोका था लेकिन हर बार उन्होंने यही कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है.

अपराजिता कहती हैं कि देखिए ये मामला महज किसी अफेयर या किसी कुत्ते की कस्टडी को लेकर नहीं है. ये मामला है राष्ट्रीय सुरक्षा का. सासंद के विशेषाधिकार का हनन हुआ है. दूसरी बात ये कि इससे संसद की अवमानना हुई है और तीसरी बात ये कि ये आईपीसी के सेक्शन 120 के तहत किया गया एक अपराध है.

सीपीएम सांसद पी आर नटराजन ने भी जानना चाहा कि जयंत ने 543 सांसदों में से सिर्फ निशिकांत दुबे को ही ये जानकारी क्यों दी. क्या उन्हें पता था कि महुआ ने निशिकांत के खिलाफ उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर केस दायर कर रखा है. जवाब में जयंत कहते हैं कि उन्हे ऐसे किसी केस के बारे में नहीं मालूम.

ये भी पढ़ें

सदस्यता रद्द किए जाने पर महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया, ममता ने किया समर्थन

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म, एथिक्स कमेटी ने की थी अनुशंसा

विवादों में घिरीं महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने दी संगठन की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: एथिक्स कमेटी की 481 पन्नों की रिपोर्ट में सब कुछ साफ हो जाता है. मामला दरअसल वहां फंसा जब कमेटी के चेयरमैन ने पूछा कि महुआ मोइत्रा दुबई में किस होटल में रुकीं और वहां का खर्चा किसने दिया. इस पर जोरदार हंगामा हुआ. कुंवर दानिश अली, महुआ मोइत्रा और उत्तम रेड्डी ने इस सवाल पर आपत्ति की.

महुआ ने अपने जवाब में जो कहा वो चौंकाने वाला है-You can not ask me who bought your bikini. Please put it on record. When you say Holidays, you can not ask me who bought your sanitary napkins. (आप मुझसे यह नहीं पूछ सकते कि आपकी बिकिनी किसने खरीदी. कृपया इसे रिकॉर्ड पर रखें. जब आप छुट्टियां कहते हैं, तो आप मुझसे यह नहीं पूछ सकते कि आपका सैनिटरी नैपकिन किसने खरीदा)

मामला तब नियंत्रण से बाहर हो गया जब कमेटी के अध्यक्ष ने ये भी पूछ लिया कि क्या महुआ मोइत्रा 2019 से अब तक की अपनी मोबाइल डीटेल निकलवा कर दे सकती हैं. महुआ ने इस पर विरोध करते हुए कमेटी के अध्यक्ष को 'बेशर्म' और 'बेहूदा' कह दिया. अध्यक्ष ने उन्हें इसके लिए चेताया लेकिन महुआ दूसरे सांसदों के साथ वॉकआउट कर गईं.

  • #WATCH | "...I am 49 years old and for the next 30 years, I will fight you inside the Parliament and outside; in the gutter and on the streets...We will see the end of you...This is the beginning of your end...We're going to come back and we're going to see the end of you...,"… pic.twitter.com/qOFfHdrxXZ

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेकिन एथिक्स कमेटी की मीटिंग में शुरू में नलगोंडा से कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने वकील जय अनंत को घेरने की खूब कोशिश की. एक सवाल में उन्होंने जब कमेटी के अध्यक्ष से कहा कि जयंत के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महुआ मोइत्रा ने सवाल पूछने के बदले किसी उद्योगपति से कोई कैश या लाभ लिया है, तो जवाब में जयंत ने कहा कि उन्होंने सीबीआई को दी गई अपनी शिकायत में पैरा 6,7 और 8 में साफ लिखा है कि उन्होंने महुआ को बिजनेसमैन हीरानंदानी से बात करते हुए सुना है. चूंकि फोन का इयरपीस खराब था इसलिए सारी बातचीत स्पीकर पर होती थी, जिसे वो भी सुनते थे. जयंत ने कहा कि एक और सांसद को भी उन्होंने देखा था जो महुआ के साथ पूरी योजना बना रहे थे कि हीरानंदानी दुबई से हवाला के ज़रिये जो पैसा भेजेंगे, उसे कैसे ठिकाने लगाया जाए. सारा पैसा इसी सांसद ने अपने पास सुरक्षित रखा.

जयंत की इस बात पर नाराज़ होते हुए सांसद उत्तम कुमार ने कमेटी के चेयरमैन से कहा कि जयंत बहुत गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वो भी एथिक्स कमेटी के सामने शपथ लेने के बाद. अगर इनके पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए प्रमाण नहीं हैं तो हमें इनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तम कुमार ने जयंत से पूछा कि जब मोहुआ ने आपके खिलाफ उनके घर में जबरन घुसने की रिपोर्ट लिखाई थी तब उन्होंने अपने व्यक्तिगत झगड़े के बारे में कुछ क्यों नही बताया था.

इस पर जयंत ने बताया कि दरअसल महुआ उन पर धौंस जमा कर उनसे उनके पेट डॉग हेनरी को वापस लेना चाहती थीं, जो उन दोनों का पालतू कुत्ता था. जब कुत्ता वापस लेने के लिए महुआ ने जयंत को डराना शुरू किया तब विवाद शुरू हुआ.

इस पर सांसद उत्तम रेड्डी अध्यक्ष से कहते हैं कि ये मामला दरअसल कुत्ते को लेकर है और जयंत ने महुआ के खिलाफ शिकायत दरअसल बदला लेने के लिए की है. इस पर सांसद कुंवर दानिश अली कहते हैं – 'चेयरमैन साहब, ये तो झगड़ा ही कुत्ते को लेकर है. ये पेट डॉग का झगड़ा है और इस पर एफआईआर दर्ज है. पेट डॉग का झगड़ा एथिक्स कमेटी में आ गया है. इस मुद्दे पर तो बात करते हुए भी शर्मिंदगी हो रही है.'

दानिश अली की बात पर कमेटी के चेयरमैन कहते हैं कि दानिश जी, अगर शिकायत सच्ची थी, तो महुआ ने पुलिस से कार्रवाई को लिए क्यों नहीं कहा. पुलिस को कार्रवाई से रोका क्यों गया.

इस पर उत्तम कुमार फिर कहते हैं- सर आप इन्हें डिफेंड मत कीजिए, आप इन्हें डिफेंड कर रहे हैं. It is a mockery. (यह एक मजाक है)

सांसद गिरधारी यादव जयंत से सवाल पूछते हैं कि क्या वे महुआ मोइत्रा के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, उदयपुर और आगरा गए थे, जवाब में जयंत हामी भरते हैं. बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी पूछती हैं कि महुआ और हीरानंदानी की बात जब उन्होंने सुनी तो क्या उन्होंने कभी महुआ को ऐसा करने से रोका था.

जवाब में जयंत बताते हैं कि उन्होंने कई मौकों पर महुआ को ऐसा करने से रोका था लेकिन हर बार उन्होंने यही कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है.

अपराजिता कहती हैं कि देखिए ये मामला महज किसी अफेयर या किसी कुत्ते की कस्टडी को लेकर नहीं है. ये मामला है राष्ट्रीय सुरक्षा का. सासंद के विशेषाधिकार का हनन हुआ है. दूसरी बात ये कि इससे संसद की अवमानना हुई है और तीसरी बात ये कि ये आईपीसी के सेक्शन 120 के तहत किया गया एक अपराध है.

सीपीएम सांसद पी आर नटराजन ने भी जानना चाहा कि जयंत ने 543 सांसदों में से सिर्फ निशिकांत दुबे को ही ये जानकारी क्यों दी. क्या उन्हें पता था कि महुआ ने निशिकांत के खिलाफ उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर केस दायर कर रखा है. जवाब में जयंत कहते हैं कि उन्हे ऐसे किसी केस के बारे में नहीं मालूम.

ये भी पढ़ें

सदस्यता रद्द किए जाने पर महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया, ममता ने किया समर्थन

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म, एथिक्स कमेटी ने की थी अनुशंसा

विवादों में घिरीं महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने दी संगठन की जिम्मेदारी

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.