कलबुर्गी: साल 2022 में पीएसआई भर्ती परीक्षा में अनियमितता के कारण चर्चा में रहे कलबुर्गी जिले में अब केकेआरटीसी (कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम) भर्ती के लिए कुछ उम्मीदवारों के अवैध तरीका अपनाने का मामला सामने आया है (KKRTC Recruitment).
शुक्रवार को आयोजित शारीरिक परीक्षण परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए जिन्होंने वजन बढ़ाने के लिए अपने अंडरवियर में लोहे के बांट (वजन मापने वाला) छिपा रखे थे. भर्ती के लिए विशिष्ट वेटेज तय है. चार अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए जिन्होंने शारीरिक मानदंड पूरे करने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया.
गलत तरीके अपनाने पर फंसे अभ्यर्थी : केकेआरटीसी में ड्राइवर कॉम मैनेजर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कुल 1619 पदों के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से 38 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कलबुर्गी में शारीरिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. पात्रता के लिए निश्चित ऊंचाई के साथ 55 किलो वजन अनिवार्य है. कुछ अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए जिनकी हाइट तो ठीक थी, लेकिन वजन कम था, इस वजह से उन्होंने ऐसे हथकंडे अपनाए.
अंडरवियर से निकला पांच किलो का बांट : एक अभ्यर्थी ऐसा पकड़ा गया जिसने अंडरवियर के अंदर पांच किलो का बांट छिपा रखा था. परीक्षा के दौरान बांट गिर न जाए इसके लिए उसे मजबूती से बांधा गया था. वहीं, एक अभ्यर्थी ऐसा पकड़ा गया जिसने कमर में लोहे की जंजीर बेल्ट की तरह बांध रखी थी. एक ने पैर में लोहे की जंजीर बांध रखी थी. एक ने तो वजन बढ़ाने के लिए अपनी शर्ट को ही खास तौर पर डिजाइन करवाया था. कमीज के दोनों किनारों पर 5 किलो वजन के दो लोहे के बैंड रखकर सिल दिया गया था.
अधिकारियों ने की कड़ी जांच : नौकरी पाने के लिए अवैध कदम उठाने वाले अभ्यर्थियों को केकेआरटीसी के अधिकारियों ने पकड़ा है. सख्ती से शारीरिक परीक्षण करने वाले अधिकारियों ने गलत तरीके अपनाकर परीक्षा पास करने की उनकी मंशा पर पानी फेर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों को भर्ती चयन के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है. इसके बाद वे केकेआरटीसी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्हें पहले चरण में ही पकड़ लिया गया और मानवता के आधार पर शिकायत दर्ज कराए बिना ही बाहर कर दिया गया और कड़ी चेतावनी दी गई. गौरतलब है कि पीएसआई भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया था.
पढ़ें- कर्नाटक पीएसआई भर्ती घोटाला: ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बढ़ीं भाजपा विधायक की मुश्किलें