ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की एक इंच जमीन नहीं गई: रिजिजू

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:57 PM IST

लोक सभा में बसपा सांसद की एक टिप्पणी का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि भारत ने 2014 के बाद एक इंच भी जमीन गंवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जमीन नहीं गई है, जो गई है वह पहले गई है. बता दें कि बसपा सांसद ने भारत और चीन की सीमा के संदर्भ में कुछ दावा किया था.

kiren rijiju china indian land
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लोक सभा में कहा कि नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने एक इंच भी जमीन नहीं खोई है. उन्होंने सदन में यूक्रेन की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए बसपा के एक सांसद की टिप्पणी को लेकर यह बात कही.

दरअसल, यूपी की जौनपुर लोक सभा सीट से निर्वाचित बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने यूक्रेन संकट पर अपनी बात रखते हुए भारत और चीन की सीमा के संदर्भ में कुछ दावा किया. बाद में कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि बसपा सांसद को देश की संसद में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, एक इंच हमारी जमीन नहीं गई है. जो जमीन गई है वह पहले गई है.'

'ऑपरेशन गंगा' में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रिजिजू ने विपक्षी सदस्यों के आरोपों का प्रतिवाद करते हुए कहा, 'इस तरह के युद्ध के हालात में सरकार जो भी करती है देश के लिए करती है. इस अभियान में तो सबको मौन व्रत रखना चाहिए था. अभियान खत्म होने के बाद आप कुछ कह सकते थे.' उन्होंने कहा, 'मैं श्रेय देने के लिए नहीं कह रहा हूं. कोई भी सरकार होती यह करती है. यह हमारा कर्तव्य था.'

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की एक इंच जमीन नहीं गई: रिजिजू

इसी चर्चा के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान के संदर्भ में सवाल किया, आपको बताना चाहिए कि तिब्बत भारत का पड़ोसी कैसे बना ? भारत की फॉरेन पॉलिसी पर उन्होंने कहा, 'विदेश नीति पर चर्चा हो जानी चाहिए. तिब्बत हमारा पड़ोसी किसने बनाया. आप ये कहते हो कि आप हमेशा नेहरू को गाली देते हो, कांग्रेस को गाली देते हो, क्या करें ? आपने ऐसे दुश्मन को हमारे माथे पर बैठा दिया.' विपक्षी सांसदों की ओर से टोकने पर निशिकांत ने कहा, तिब्बत हमारा पड़ोसी नहीं था.

यह भी पढ़ें- क्या तिब्बत भारत का दुश्मन है ? सुनिए संसद में भाजपा सांसद का बयान

बकौल निशिकांत दुबे, अंग्रेजों ने जाते-जाते तीन देशों के साथ तीन समझौते किए. इसमें कहा गया कि भूटान, नेपाल और तिब्बत को अलग-अलग देश की मान्यता दी गई. उन्होंने कांग्रेस पर भारत की विदेश नीति के साथ अन्याय करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कभी संसद में चर्चा नहीं की गई. चीन के तिब्बत के प्रति आक्रामक तेवर दिखाने के बावजूद पंचशील के सिद्धांत के आधार पर आपने तिब्बत दे दिया.

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लोक सभा में कहा कि नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने एक इंच भी जमीन नहीं खोई है. उन्होंने सदन में यूक्रेन की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए बसपा के एक सांसद की टिप्पणी को लेकर यह बात कही.

दरअसल, यूपी की जौनपुर लोक सभा सीट से निर्वाचित बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने यूक्रेन संकट पर अपनी बात रखते हुए भारत और चीन की सीमा के संदर्भ में कुछ दावा किया. बाद में कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि बसपा सांसद को देश की संसद में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, एक इंच हमारी जमीन नहीं गई है. जो जमीन गई है वह पहले गई है.'

'ऑपरेशन गंगा' में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रिजिजू ने विपक्षी सदस्यों के आरोपों का प्रतिवाद करते हुए कहा, 'इस तरह के युद्ध के हालात में सरकार जो भी करती है देश के लिए करती है. इस अभियान में तो सबको मौन व्रत रखना चाहिए था. अभियान खत्म होने के बाद आप कुछ कह सकते थे.' उन्होंने कहा, 'मैं श्रेय देने के लिए नहीं कह रहा हूं. कोई भी सरकार होती यह करती है. यह हमारा कर्तव्य था.'

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की एक इंच जमीन नहीं गई: रिजिजू

इसी चर्चा के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान के संदर्भ में सवाल किया, आपको बताना चाहिए कि तिब्बत भारत का पड़ोसी कैसे बना ? भारत की फॉरेन पॉलिसी पर उन्होंने कहा, 'विदेश नीति पर चर्चा हो जानी चाहिए. तिब्बत हमारा पड़ोसी किसने बनाया. आप ये कहते हो कि आप हमेशा नेहरू को गाली देते हो, कांग्रेस को गाली देते हो, क्या करें ? आपने ऐसे दुश्मन को हमारे माथे पर बैठा दिया.' विपक्षी सांसदों की ओर से टोकने पर निशिकांत ने कहा, तिब्बत हमारा पड़ोसी नहीं था.

यह भी पढ़ें- क्या तिब्बत भारत का दुश्मन है ? सुनिए संसद में भाजपा सांसद का बयान

बकौल निशिकांत दुबे, अंग्रेजों ने जाते-जाते तीन देशों के साथ तीन समझौते किए. इसमें कहा गया कि भूटान, नेपाल और तिब्बत को अलग-अलग देश की मान्यता दी गई. उन्होंने कांग्रेस पर भारत की विदेश नीति के साथ अन्याय करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कभी संसद में चर्चा नहीं की गई. चीन के तिब्बत के प्रति आक्रामक तेवर दिखाने के बावजूद पंचशील के सिद्धांत के आधार पर आपने तिब्बत दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.