ETV Bharat / bharat

किन्नर ने पति संग गाय की बछिया का नामकरण कार्यक्रम आयोजित किया, जानिए कहां - Kinnar celebrated birth of cow heifer

खंडवा में किन्नर ने अपने पति के साथ मिलकर गाय की बछिया का नामकरण कार्यक्रम का आयोजन किया (Kinnar Celebrated Birthday of Cow baby). किन्नर सितारा ने बताया कि वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकती, इसलिए उसने दान में मिली गाय के बच्चे को अपना मानकर रीति-रिवाजों के साथ उसका नामकरण कार्यक्रम आयोजित किया है.

Kinnar Celebrated Birthday of Cow baby
गाय की बछिया का नामकरण कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 11:36 PM IST

खंडवा: ढोल की थाप पर थिरकते किन्नर समाज के लोग यहां किसी बच्चे के जन्मदिन पर नेक मांगने नहीं आए है, बल्कि अपने किन्नर गुरु के घर जन्मे गाय के बछिया के जन्म के छठे दिन छठी पूजा में उसका नामकरण करने के बाद खुशियां मना रहे है. एक तरफ नाच कर खुशियां मनाईं जा रही है. दूसरी तरफ पंडित के माध्यम से विधि विधान से गाय के बछिया के लिए मंगल कामना के मंत्रोच्चार कर रहे हैं.

बछिया का नामकरण कार्यक्रम

दरअसल खंडवा की किन्नर सिताराजान ने अपने घर जन्मे गाय के बछिया के जन्म के छठे दिन यह विशेष आयोजन किया है. किन्नर सितारा बताती है कि वो बच्चे को जन्म नहीं दे सकती. इसलिए दान में मिली गाय के बछिया के जन्म के बाद आज छठे दिन विशेष पूजन का आयोजन किया. पंडित जी ने जन्म समय देखकर गाय के बछिया का नामकरण किया.

इस बछिया का नाम जमुना रखा गया है. किन्नर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उसके पति कैलाश ने भी उसका साथ दिया. किन्नर सितारा के इस आयोजन में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा भी शामिल हुए . उन्होंनें यहां पहुंचकर इस परिवार की हौसला अफजाई की और समाज को संदेश और बधाई दी.

देश की खुशहाली के लिए अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में जुटे देश भर के किन्नर

किन्नर ने 16 साल पहले की शादी

किन्नर सिताराजान, कैलाश नाम के युवक के साथ पत्नी की तरह रहती है. कैलाश के अनुसार, पिछले करीब 16 साल पहले दोनों ने शादी की और दोनों पति-पत्नी जैसे रह रहे हैं. कैलाश बताते हैं कि हमारे घर बच्चों की किलकारी तो नहीं गूंज सकती. इसलिए हमने समाज को संदेश देने के लिए दान में मिली गाय को अपनी बेटी मानकर पाला है. अब उसने एक बछिया को जन्म दिया है. जिसके आने से हमारे घर में खुशियां आईं हैं.

मां कामाख्या मंदिर के लिए किन्नर समाज महामंडलेश्वर ने किया भूमि पूजन, कहा- जल्द बनेगा केंद्रीय किन्नर बोर्ड

खंडवा: ढोल की थाप पर थिरकते किन्नर समाज के लोग यहां किसी बच्चे के जन्मदिन पर नेक मांगने नहीं आए है, बल्कि अपने किन्नर गुरु के घर जन्मे गाय के बछिया के जन्म के छठे दिन छठी पूजा में उसका नामकरण करने के बाद खुशियां मना रहे है. एक तरफ नाच कर खुशियां मनाईं जा रही है. दूसरी तरफ पंडित के माध्यम से विधि विधान से गाय के बछिया के लिए मंगल कामना के मंत्रोच्चार कर रहे हैं.

बछिया का नामकरण कार्यक्रम

दरअसल खंडवा की किन्नर सिताराजान ने अपने घर जन्मे गाय के बछिया के जन्म के छठे दिन यह विशेष आयोजन किया है. किन्नर सितारा बताती है कि वो बच्चे को जन्म नहीं दे सकती. इसलिए दान में मिली गाय के बछिया के जन्म के बाद आज छठे दिन विशेष पूजन का आयोजन किया. पंडित जी ने जन्म समय देखकर गाय के बछिया का नामकरण किया.

इस बछिया का नाम जमुना रखा गया है. किन्नर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उसके पति कैलाश ने भी उसका साथ दिया. किन्नर सितारा के इस आयोजन में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा भी शामिल हुए . उन्होंनें यहां पहुंचकर इस परिवार की हौसला अफजाई की और समाज को संदेश और बधाई दी.

देश की खुशहाली के लिए अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में जुटे देश भर के किन्नर

किन्नर ने 16 साल पहले की शादी

किन्नर सिताराजान, कैलाश नाम के युवक के साथ पत्नी की तरह रहती है. कैलाश के अनुसार, पिछले करीब 16 साल पहले दोनों ने शादी की और दोनों पति-पत्नी जैसे रह रहे हैं. कैलाश बताते हैं कि हमारे घर बच्चों की किलकारी तो नहीं गूंज सकती. इसलिए हमने समाज को संदेश देने के लिए दान में मिली गाय को अपनी बेटी मानकर पाला है. अब उसने एक बछिया को जन्म दिया है. जिसके आने से हमारे घर में खुशियां आईं हैं.

मां कामाख्या मंदिर के लिए किन्नर समाज महामंडलेश्वर ने किया भूमि पूजन, कहा- जल्द बनेगा केंद्रीय किन्नर बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.