ETV Bharat / bharat

मेंगलुरु : बायोलॉजिकल पार्क में जन्मे 38 नन्हे किंग कोबरा, मादा अजगर ने दिए 50 अंडे

कर्नाटक के पिलिकुला डॉ. शिवराम कारंत बायोलॉजिकल पार्क में दो जालीदार मादा अजगर (reticulated python) ने 50 अंडे दिए हैं. वहीं 38 नन्हे किंग कोबरा ने जन्म लिया है.

King cobra hatches 38 newborn
जन्मे 38 नन्हे किंग कोबरा
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:35 PM IST

मेंगलुरु (दक्षिण कन्नड़) : दो दुर्लभ जालीदार मादा अजगरों (reticulated pythons) ने 50 अंडे दिए हैं और उन्हें पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में इनक्यूबेट कर रहे हैं. जालीदार अजगर को दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है. ये सांप 30 फीट तक लंबे होते हैं. जालीदार अजगर इस क्षेत्र में दुर्लभ सांप हैं. वे ज्यादातर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पाए जाते हैं.

मादा अजगर ने दिए 50 अंडे
मादा अजगर ने दिए 50 अंडे

पांच साल पहले चेन्नई से 5 जालीदार अजगर लाए गए थे. इनमें से कुछ ने पहले अंडे दिए थे, लेकिन अब 2 जालीदार अजगरों ने 50 अंडे दिए हैं. अंडों को मादा अजगर सेती है. दो दिन में चूजे निकल आएंगे. जैसा कि जालीदार अजगर दुर्लभ हैं, उनके क्यूब्स (बेबी अजगर) को जंगल में नहीं छोड़ा जाता. पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क के निदेशक एच. जयप्रकाश भंडारी ने कहा कि इन्हें पशु विनिमय योजना के तहत अन्य जरूरतमंद चिड़ियाघरों को दिया जाएगा.

38 नन्हे किंग कोबरा : पिलिकुला डॉ. शिवराम कारंत बायोलॉजिकल पार्क (Pilikula Dr. Shivaram Karanta Biological Park) 38 किंग कोबरा शावक कृत्रिम गर्भाधान के बाद पैदा हुए हैं. सुल्या में संपाजे की आठ वर्षीय नागिनी और पिलिकुला में पैदा हुए 10 वर्षीय नागेंद्र इन शावकों के माता-पिता हैं. नागिन ने यहां के प्रजनन केंद्र में अंडे दिए और उन अंडों को इनक्यूबेटर में रखने के 76 दिनों के बाद चूजे निकले.

पढ़ें- जख्मी हालत में मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचाई जान

मेंगलुरु (दक्षिण कन्नड़) : दो दुर्लभ जालीदार मादा अजगरों (reticulated pythons) ने 50 अंडे दिए हैं और उन्हें पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में इनक्यूबेट कर रहे हैं. जालीदार अजगर को दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है. ये सांप 30 फीट तक लंबे होते हैं. जालीदार अजगर इस क्षेत्र में दुर्लभ सांप हैं. वे ज्यादातर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पाए जाते हैं.

मादा अजगर ने दिए 50 अंडे
मादा अजगर ने दिए 50 अंडे

पांच साल पहले चेन्नई से 5 जालीदार अजगर लाए गए थे. इनमें से कुछ ने पहले अंडे दिए थे, लेकिन अब 2 जालीदार अजगरों ने 50 अंडे दिए हैं. अंडों को मादा अजगर सेती है. दो दिन में चूजे निकल आएंगे. जैसा कि जालीदार अजगर दुर्लभ हैं, उनके क्यूब्स (बेबी अजगर) को जंगल में नहीं छोड़ा जाता. पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क के निदेशक एच. जयप्रकाश भंडारी ने कहा कि इन्हें पशु विनिमय योजना के तहत अन्य जरूरतमंद चिड़ियाघरों को दिया जाएगा.

38 नन्हे किंग कोबरा : पिलिकुला डॉ. शिवराम कारंत बायोलॉजिकल पार्क (Pilikula Dr. Shivaram Karanta Biological Park) 38 किंग कोबरा शावक कृत्रिम गर्भाधान के बाद पैदा हुए हैं. सुल्या में संपाजे की आठ वर्षीय नागिनी और पिलिकुला में पैदा हुए 10 वर्षीय नागेंद्र इन शावकों के माता-पिता हैं. नागिन ने यहां के प्रजनन केंद्र में अंडे दिए और उन अंडों को इनक्यूबेटर में रखने के 76 दिनों के बाद चूजे निकले.

पढ़ें- जख्मी हालत में मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.