ETV Bharat / bharat

बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या - kidnapped sub inspector murali tati

जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से नक्सलियों द्वारा बस्तर जिले में तैनात एसआई मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. तीन दिनों बाद माओवादियों ने अपहृत एसआई की हत्या कर दी.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:27 PM IST

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से अपहृत एक पुलिस अधिकारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पालनार क्षेत्र से बुधवार को अगवा किए गए पुलिस उप निरीक्षक मुरली ताती की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा शव को सड़क किनारे फेंक दिया.

अपहृत एसआई की हत्या
अपहृत एसआई की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने अपहृत पुलिस अधिकारी मुरली ताती की हत्या कर शव गंगालूर क्षेत्र के पुलशुम पारा में फेंक दिया है. जानकारी के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया तथा शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने शव के करीब एक पर्चा भी रखा था जिसमें ताती को जन अदालत में सजा दिए जाने की बात कही गई है. पर्चे में डीआरजी के जवानों को मुरली ताती जैसे काम नहीं करने काे कहा गया है.

अपहृत एसआई की हत्या
अपहृत एसआई की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 21 तारीख को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के पालनार क्षेत्र से मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. पालनार ताती का गृह ग्राम है. वह बस्तर जिले के जगदलपुर में तैनात थे. ताती के परिजनों के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे जिसकी वजह से पिछले दो माह से कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए थे.

बता दें कि राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में इस महीने की तीन तारीख को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवानों की मृत्यु हो गई थी तथा 31 अन्य जवान घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के आरक्षक राकेश्वर सिंह का अपहरण कर लिया था. बाद में सिंह को छोड़ दिया गया था.

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से अपहृत एक पुलिस अधिकारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पालनार क्षेत्र से बुधवार को अगवा किए गए पुलिस उप निरीक्षक मुरली ताती की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा शव को सड़क किनारे फेंक दिया.

अपहृत एसआई की हत्या
अपहृत एसआई की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने अपहृत पुलिस अधिकारी मुरली ताती की हत्या कर शव गंगालूर क्षेत्र के पुलशुम पारा में फेंक दिया है. जानकारी के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया तथा शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने शव के करीब एक पर्चा भी रखा था जिसमें ताती को जन अदालत में सजा दिए जाने की बात कही गई है. पर्चे में डीआरजी के जवानों को मुरली ताती जैसे काम नहीं करने काे कहा गया है.

अपहृत एसआई की हत्या
अपहृत एसआई की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 21 तारीख को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के पालनार क्षेत्र से मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. पालनार ताती का गृह ग्राम है. वह बस्तर जिले के जगदलपुर में तैनात थे. ताती के परिजनों के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे जिसकी वजह से पिछले दो माह से कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए थे.

बता दें कि राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में इस महीने की तीन तारीख को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवानों की मृत्यु हो गई थी तथा 31 अन्य जवान घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के आरक्षक राकेश्वर सिंह का अपहरण कर लिया था. बाद में सिंह को छोड़ दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.