ETV Bharat / bharat

झांसी से अगवा कर बच्ची को लेकर आए भोपाल, नाबालिग से कराई शादी, साल भर से हो रही दुष्कर्म का शिकार - भोपाल में नाबालिग की नाबालिग से शादी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग को झांसी से अगवा कर उसकी नाबालिग लड़के के साथ शादी कर दी गई. इसके बाद नाबालिग के साथ उसके नाबालिग पति, ससुर, जेठ और एक अन्य शख्स ने साल भर रेप किया. इसके अलावा नाबालिग लड़की से आरोपी मजदूरी भी कराते थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Crime News
इंसानियत शर्मसार
author img

By

Published : May 24, 2023, 4:44 PM IST

Updated : May 24, 2023, 5:53 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्ची की शादी, दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर झांसी से भोपाल ले आया. यहां उसने अपने नाबालिग बेटे से उसकी शादी कर दी. इसके बाद नाबालिग के परिजन बच्ची से मजदूरी कराने लगे. काम करते वक्त लोगों ने जब नाबालिग की मांग में सिंदूर देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनजीओ की मदद से नाबालिग का रेस्क्यू किया. बाद में नाबालिग बच्ची से पूछताछ में पता चला कि नाबालिग पति, ससुर, जेठ और एक अन्य शख्स साल भर से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहे है.

क्या है मामला: राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि एनजीओ के प्रतिनिधियों को थाना क्षेत्र के आकृति गार्डन में एक नाबालिग बच्ची काम करते दिखी थी. इस बच्ची की उम्र लगभग 10 से 12 साल की लग रही थी, लेकिन उसकी मांग भरी हुई थी. उन्हें पहले यह बाल विवाह का मामला लगा. इसलिए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो उन्हें पता चला कि बच्ची को झांसी से अगवा कर लाया गया था. एक साल पहले ही उसकी शादी एक नाबालिग लड़के से कर दी गई थी.

फिजिकल अब्यूज: इतना ही नहीं एक साल से उसका शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और एनजीओ ने मिलकर नाबालिग बच्ची को सीडब्ल्यूसी (Children Welfare Center) लेकर आए. उसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई. जहां उसने बताया कि उसे झांसी से अगवा कर लाया गया और जबरन उसकी शादी कर दी गई है. एक साल से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके साथ ही उससे जबरन काम कराया जाता है और काम न करने पर मारपीट भी की जाती है.

  1. मासूम का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, गांव में तनाव
  2. MP Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्‍नेंट होने पर हुआ खुलासा
  3. MP Rape Case: ग्वालियर में आदिवासी महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने बनाया हवस का शिकार

एक साल पहले झांसी से अगवा हुई थी नाबालिग: नाबालिग से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस सक्रिय हुई. नाबालिग से उसके परिवार के लोगों के बारे में जानकारी ली गई. इसके बाद नाबालिग के पिता को झांसी से भोपाल बुला लिया गया. उससे पूरी बात की जानकारी ली गई. पिता ने बताया कि बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराने वह उत्तर प्रदेश में थाने गए थे, पर वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. बेटी के गायब होने के बाद ही आरोपी भी अपने परिवार के साथ गायब हो गया था.

सास, ससुर पर पुलिस ने लगाई गंभीर धाराएं: नाबालिक बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी उसके साथ ही झांसी में मजदूरी करता था. दोनों साथ में काम करते थे, इसलिए उनका एक-दूसरे के घर भी आना-जाना था. आरोपी ने ही उसे धोखा दिया और मार्च 2022 में उसकी लड़की को अगवा कर लिया. अपने नाबालिग बेटे के साथ उसकी बेटी की शादी करा दी. यह बेटा एक साल से मासूम के साथ ज्यादती कर रहा था. आरोपी और उसके बड़े बेटे ने भी मासूम के साथ ज्यादती करने की कोशिश की. पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर, सास, जेठ और दो नाबालिग बेटों के खिलाफ प्रकरण धारा 363, 366A, 376, 376(2)एन ,354A, 342, 506,323, और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसमें एक नाबालिग बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला बनाया गया है, जबकि आरोपी और उसके दूसरे बेटे के खिलाफ अगवा करने और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है. नाबालिग को अब रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी का परिवार मौके से भाग खड़ा हुआ था. पुलिस ने उनका पीछा कर झांसी के पास से गिरफ्तार किया है. भोपाल लाने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्ची की शादी, दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर झांसी से भोपाल ले आया. यहां उसने अपने नाबालिग बेटे से उसकी शादी कर दी. इसके बाद नाबालिग के परिजन बच्ची से मजदूरी कराने लगे. काम करते वक्त लोगों ने जब नाबालिग की मांग में सिंदूर देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनजीओ की मदद से नाबालिग का रेस्क्यू किया. बाद में नाबालिग बच्ची से पूछताछ में पता चला कि नाबालिग पति, ससुर, जेठ और एक अन्य शख्स साल भर से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहे है.

क्या है मामला: राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि एनजीओ के प्रतिनिधियों को थाना क्षेत्र के आकृति गार्डन में एक नाबालिग बच्ची काम करते दिखी थी. इस बच्ची की उम्र लगभग 10 से 12 साल की लग रही थी, लेकिन उसकी मांग भरी हुई थी. उन्हें पहले यह बाल विवाह का मामला लगा. इसलिए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो उन्हें पता चला कि बच्ची को झांसी से अगवा कर लाया गया था. एक साल पहले ही उसकी शादी एक नाबालिग लड़के से कर दी गई थी.

फिजिकल अब्यूज: इतना ही नहीं एक साल से उसका शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और एनजीओ ने मिलकर नाबालिग बच्ची को सीडब्ल्यूसी (Children Welfare Center) लेकर आए. उसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई. जहां उसने बताया कि उसे झांसी से अगवा कर लाया गया और जबरन उसकी शादी कर दी गई है. एक साल से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके साथ ही उससे जबरन काम कराया जाता है और काम न करने पर मारपीट भी की जाती है.

  1. मासूम का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, गांव में तनाव
  2. MP Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्‍नेंट होने पर हुआ खुलासा
  3. MP Rape Case: ग्वालियर में आदिवासी महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने बनाया हवस का शिकार

एक साल पहले झांसी से अगवा हुई थी नाबालिग: नाबालिग से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस सक्रिय हुई. नाबालिग से उसके परिवार के लोगों के बारे में जानकारी ली गई. इसके बाद नाबालिग के पिता को झांसी से भोपाल बुला लिया गया. उससे पूरी बात की जानकारी ली गई. पिता ने बताया कि बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराने वह उत्तर प्रदेश में थाने गए थे, पर वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. बेटी के गायब होने के बाद ही आरोपी भी अपने परिवार के साथ गायब हो गया था.

सास, ससुर पर पुलिस ने लगाई गंभीर धाराएं: नाबालिक बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी उसके साथ ही झांसी में मजदूरी करता था. दोनों साथ में काम करते थे, इसलिए उनका एक-दूसरे के घर भी आना-जाना था. आरोपी ने ही उसे धोखा दिया और मार्च 2022 में उसकी लड़की को अगवा कर लिया. अपने नाबालिग बेटे के साथ उसकी बेटी की शादी करा दी. यह बेटा एक साल से मासूम के साथ ज्यादती कर रहा था. आरोपी और उसके बड़े बेटे ने भी मासूम के साथ ज्यादती करने की कोशिश की. पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर, सास, जेठ और दो नाबालिग बेटों के खिलाफ प्रकरण धारा 363, 366A, 376, 376(2)एन ,354A, 342, 506,323, और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसमें एक नाबालिग बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला बनाया गया है, जबकि आरोपी और उसके दूसरे बेटे के खिलाफ अगवा करने और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है. नाबालिग को अब रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी का परिवार मौके से भाग खड़ा हुआ था. पुलिस ने उनका पीछा कर झांसी के पास से गिरफ्तार किया है. भोपाल लाने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.