नई दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्य सभा में कृषि कानूनों पर बहस करते हुए कांग्रेस पर 'खून की खेती करने' का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं के ऐतराज के बाद राज्य सभा की कार्यवाही से 'खून की खेती' का बयान हटा दिया गया.
दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्य सभा में कहा, दुनिया जानती है कि खेती के लिए पानी की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस तो खून की खेती करती है.
इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सदन में ही विरोध जताया था. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी कृषि मंत्री तोमर के बयान पर तीखा पलटवार किया.
पढ़ेंः राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
शिकायत के बाद राज्य सभा सभापति के निर्देश पर 'खून की खेती' शब्द सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया गया.