ETV Bharat / bharat

Muktasar News : अमृतपाल सिंह का श्री मुक्तसर साहिब में होने वाला खालसा वहीर कार्यक्रम रद्द - SRI MUKTSAR SAHIB punjab

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में अमृतपाल सिंह के होने वाले खालसा वहीर कार्यक्रम को सुरक्षा को देखते हुए रद्द कर दिया गया है. वहां पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात किए जाने के साथ ही धारा 144 को लागू कर दिया गया है.

SRI MUKTSAR SAHIB
श्री मुक्तसर साहिब
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 5:58 PM IST

श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब) : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के तिब्बी साहिब गुरुद्वारे में होने वाला अमृतपाल सिंह का खालसा वहीर कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. यहां पर धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ वारिस पंजाब दे के खिलाफ पंजाब पुलिस के द्वारा शनिवार से राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के साथ ही आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं. इसी क्रम में अभी तक 78 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

बता दें कि अमृतपाल सिंह की ओर से खालसा वहीर का दूसरा पढ़ाव श्री मुक्तसर साहिब से ही शुरू किया जाना था. इसके लिए पहले निकाली गई वहीर यहीं खत्म हुई थी. वहीं अमृतपाल ने पहले जारी अपने एक वीडियो में कहा था कि वहीर 19 मार्च को श्री मुक्सर साहिब से शुरू की जाएगी और बैसाखी तक तलवंडी साबो श्री दमदमा साहिब पहुंचेगी. इसी वहीर के मद्देनजर रविवार को गुरदासपुर में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था.

हालांकि अमृतपाल के मामले में पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता शनिवार को कहा था कि जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियान रोड पर गतिविधियों को रोकने के साथ ही उससे जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापे मारे जाने का क्रम चल रहा है. इसी कड़ी में राज्य स्तर पर की गई कार्रवाई के दौरान अब तक एक 315 बोर राइफल, सात 12 बोर राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं. इस संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ अजनाला पुलिस स्टेशन में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें - Unrest in Punjab: अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास तेज, सोमवार दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद

श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब) : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के तिब्बी साहिब गुरुद्वारे में होने वाला अमृतपाल सिंह का खालसा वहीर कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. यहां पर धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ वारिस पंजाब दे के खिलाफ पंजाब पुलिस के द्वारा शनिवार से राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के साथ ही आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं. इसी क्रम में अभी तक 78 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

बता दें कि अमृतपाल सिंह की ओर से खालसा वहीर का दूसरा पढ़ाव श्री मुक्तसर साहिब से ही शुरू किया जाना था. इसके लिए पहले निकाली गई वहीर यहीं खत्म हुई थी. वहीं अमृतपाल ने पहले जारी अपने एक वीडियो में कहा था कि वहीर 19 मार्च को श्री मुक्सर साहिब से शुरू की जाएगी और बैसाखी तक तलवंडी साबो श्री दमदमा साहिब पहुंचेगी. इसी वहीर के मद्देनजर रविवार को गुरदासपुर में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था.

हालांकि अमृतपाल के मामले में पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता शनिवार को कहा था कि जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियान रोड पर गतिविधियों को रोकने के साथ ही उससे जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापे मारे जाने का क्रम चल रहा है. इसी कड़ी में राज्य स्तर पर की गई कार्रवाई के दौरान अब तक एक 315 बोर राइफल, सात 12 बोर राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं. इस संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ अजनाला पुलिस स्टेशन में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें - Unrest in Punjab: अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास तेज, सोमवार दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.