बठिंडा (पंजाब): पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में नहर के पास वन विभाग कार्यालय के बाहर अज्ञात लोगों ने 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे (Slogans of 'Khalistan Zindabad') दीवारों पर लिख दिए. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत ही कार्रवाई की और दीवारों पर लिख 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारों को मिटा दिया है. बता दें कि हाल ही में खालिस्तान प्रांत को बनाने की मांग कनाडा में की गई थी, जहां भारत का बंटवारा कर खालिस्तान बनाने के समर्थक एक बार फिर सक्रिय हुए.
खालिस्तान बनाने की सबसे बड़ी समर्थक और आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) यानी एसएफजे दुनिया के कई देशों में जनमत संग्रह (Referendum) कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती 18 सितंबर को कनाडा में इसी संस्था द्वारा एक जनमत संग्रह आयोजित किया गया. बताया जा रहा है कि इस जनमत संग्रह में करीब 10 से 12 हजार लोग शामिल (canada sikhs votes khalistan referendum) हुए थे. यहां लोगों से पूछा गया कि 'क्या आप भारत से अलग अपना एक नया देश खालिस्तान चाहते हैं?'
पढ़ें: शोपियां के बसकुचन इलाके में शुरू हुई मुठभेड़
वहीं दूसरी ओर भारतीय दूतावास ने इस जनमत के खिलाफ कनाडा के विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कनाडा के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि मंत्रालय ने कहा था कि यह लोगों को विचार रखने की आजादी का अधिकार है. जिसके चलते मंत्रालय ने इस जनमत संग्रह कार्यक्रम पर रोक भी नहीं लगाई है. हालांकि इस कार्यक्रम के बाद भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय को सतर्कता बरतने के लिए कहा है.