ETV Bharat / bharat

केरल : चाय बेचने वाली संगीता बनना चाहती है IAS अधिकारी, जिला कलेक्टर ने दिया सहायता का आश्वासन - tea seller sangeeta kerala

केरल के कोच्चि स्थित कलूर स्टेडियम में चाय बेचने वाली संगीता चिन्नामुथु IAS अधिकारी बनने की चाह रखती हैं. उनके सपनों को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर ने उनसे मिल सहायता का आश्वासन दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जिला कलेक्टर ने दिया सहायता का आश्वासन
जिला कलेक्टर ने दिया सहायता का आश्वासन
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:23 PM IST

एर्नाकुलम : केरल के कोच्चि स्थित कलूर स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वालों और जॉगिंग करने वालों के लिए संगीता चिन्नामुथु (Sangeetha Chinnamuthu) एक जाना-पहचाना चेहरा है. संगीता स्टेडियम के पास चाय बेचती हैं. लेकिन, एक चाय विक्रेता से अधिक, तमिलनाडु की टेनी निवासी संगीता कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है. वह दिन में चाय बेचते हुए एक IAS अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करती हैं.

संगीता चिन्नामुथु पिछले मार्च से उन लोगों के लिए चाय बनाती हैं जो सुबह 6.30 बजे से 9 बजे तक स्टेडियम में व्यायाम के लिए आते हैं. बता दें, संगीता ने सेंट टेरेसा कॉलेज से बी.कॉम में स्नातक किया है और खाली समय में वह IAS परीक्षा की तैयारी करती हैं. संगीता अपने स्टॉल पर चाय के साथ-साथ फलों के साथ स्पेशल स्नैक्स भी बेचती हैं.

उनके पिता कपड़ों पर इस्त्री करने का काम करते हैं. चूंकि संगीता को महसूस हुआ कि उसके पिता की कमाई से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकती है, इसलिए उन्होंने चाय की दुकान में अपना छोटा उद्यम शुरू किया.

पढ़ें : बिलासपुर में डेविड दंपत्ति के सिर डिप्टी कलेक्टर का ताज, कड़ी मेहनत से हासिल की कामयाबी

जब संगीता चिन्नामुथु की खबर मीडिया में आई, तो जिला कलेक्टर जाफर मलिक ने उसपर ध्यान देते हुए संगीता की छोटी सी दुकान का दौरा किया. उन्होंने उसके अध्ययन के लिए सहायता सुनिश्चित की और एक उन्हें 'स्टोरी ऑफ माई लाइफ' नाम की एक पुस्तक भी भेंट की, जिसे हेलेन केलर ने लिखा था. साथ ही जिला कलेक्टर ने संगीता के पिता चिन्नामुथु और मां सांकिली अम्मल के साथ भी बातचीत की. हालांकि संगीता ने कभी भी कलेक्टर के दौरे की उम्मीद नहीं की थी, उन्होंने बताया कि यह उन्हें सपने को आगे बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त शक्ति देता है.

एर्नाकुलम : केरल के कोच्चि स्थित कलूर स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वालों और जॉगिंग करने वालों के लिए संगीता चिन्नामुथु (Sangeetha Chinnamuthu) एक जाना-पहचाना चेहरा है. संगीता स्टेडियम के पास चाय बेचती हैं. लेकिन, एक चाय विक्रेता से अधिक, तमिलनाडु की टेनी निवासी संगीता कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है. वह दिन में चाय बेचते हुए एक IAS अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करती हैं.

संगीता चिन्नामुथु पिछले मार्च से उन लोगों के लिए चाय बनाती हैं जो सुबह 6.30 बजे से 9 बजे तक स्टेडियम में व्यायाम के लिए आते हैं. बता दें, संगीता ने सेंट टेरेसा कॉलेज से बी.कॉम में स्नातक किया है और खाली समय में वह IAS परीक्षा की तैयारी करती हैं. संगीता अपने स्टॉल पर चाय के साथ-साथ फलों के साथ स्पेशल स्नैक्स भी बेचती हैं.

उनके पिता कपड़ों पर इस्त्री करने का काम करते हैं. चूंकि संगीता को महसूस हुआ कि उसके पिता की कमाई से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकती है, इसलिए उन्होंने चाय की दुकान में अपना छोटा उद्यम शुरू किया.

पढ़ें : बिलासपुर में डेविड दंपत्ति के सिर डिप्टी कलेक्टर का ताज, कड़ी मेहनत से हासिल की कामयाबी

जब संगीता चिन्नामुथु की खबर मीडिया में आई, तो जिला कलेक्टर जाफर मलिक ने उसपर ध्यान देते हुए संगीता की छोटी सी दुकान का दौरा किया. उन्होंने उसके अध्ययन के लिए सहायता सुनिश्चित की और एक उन्हें 'स्टोरी ऑफ माई लाइफ' नाम की एक पुस्तक भी भेंट की, जिसे हेलेन केलर ने लिखा था. साथ ही जिला कलेक्टर ने संगीता के पिता चिन्नामुथु और मां सांकिली अम्मल के साथ भी बातचीत की. हालांकि संगीता ने कभी भी कलेक्टर के दौरे की उम्मीद नहीं की थी, उन्होंने बताया कि यह उन्हें सपने को आगे बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त शक्ति देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.