धर्मशाला : तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने सोमवार को केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जान-माल की क्षति पर दुख प्रकट किया. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए वित्तीय सहायता की पेशकश की.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लिखे एक पत्र में दलाई लामा ने कहा, 'मैं आपके प्रति, और बाढ़ में अपनों को खोने वाले परिवारों तथा प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि राज्य सरकार और संबंधित प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और राहत पहुंचाने की व्यवस्था बेहतर तरीके से जारी है. इस आपदा में, मैं भी दलाई लामा न्यास से बचाव एवं राहत कार्य के लिए दान देना चाहूंगा.'
भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से केरल में मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है.
पढ़ें- केरल : 10 बांध के लिए 'रेड अलर्ट' कक्की बांध खोला गया, सबरीमला यात्रा रोकी गई
(पीटीआई-भाषा)