तिरुवनंतपुरम: 50 दिन की बंदी के बाद राज्य में शराब की दुकान खुलनें पर बृहस्पतिवार को बेवरेज आउटलेट्स के जरिए 52 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. यह शराब की बिक्री का रिकॉर्ड है.
बताया जाता है कि कल 20 से अधिक के इलाकों में 40 आउटलेट बंद होने के बावजूद शराब की बिक्री बढ़कर 52 करोड़ रुपये हो गई. सामान्य रूप से त्योहारी के दिनों में शराब की बिक्री 46 से 48 करोड़ रुपये के बीच होती थी.
राज्य में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री पलक्कड़ जिले के थेनकुरिसी और मेननपारा आउटलेट्स में हुई. इन दोनों दुकानों में 69 लाख रुपये की शराब बेची गई. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम पावरहाउस रोड आउटलेट में 66 लाख रुपये और इसके बाद इरिंगलाकुडा की दुकान में 65 लाख रुपये की बिक्री हुई.
पढ़ें - जानिये कहां ग्रामीणों ने मात्र सौ रुपये में दुर्लभ जीव यूरेशियन ऑटर को खरीदा
शराब की दुकानें 50 दिनों तक बंद रहने के बाद गुरुवार को फिर से खुलने पर बेवरेजेज कॉर्पोरेशन ने रिकॉर्ड शराब की बिक्री शुरू की.
हालांकि पहले की तरह सरकार ऐप के जरिए शराब बेचने की योजना बना रही थी. लेकिन बेवको के एमडी योगेश गुप्ता ने आबकारी मंत्री से कहा था कि ऐप के जरिए शराब से भ्रम और सरकार की आलोचना होगी.
वहीं पुलिस बिना किसी कानून-व्यवस्था की समस्या या कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रही.
बता दें कि अकेले शराब से राज्य सरकार को हर महीने 1,000 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में मिलते हैं. करीब दो महीने तक बेवरेजेज कॉरपोरेशन बंद रहने से सरकारी खजाने को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.