नई दिल्ली : केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ( Kerala BJP president K Surendran) ने आरोप लगाया है कि केरल में पीएफआई (PFI) और सीपीएम (CPM) के बीच सांठगांठ है, उनके बीच एक गुप्त समझौता है. पीएफआई की गतिविधियां राज्य में तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में केरल में इस्लामिक आतंकी संगठन पीएफआई ने दो नृशंस हत्याओं को अंजाम दिया.
भाजपा प्रमुख ने कहा कि वे हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं को निशाना बनाकर देश और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. लोगों का केरल पुलिस पर से भरोसा उठ गया है.
के सुरेंद्रन (K Surendran) ने कहा कि कहा कि इस संदर्भ में मैंने कल गृह मंत्रालय से संपर्क किया, उनके साथ इस मामले पर चर्चा की, उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत कराया.
केरल में अब भी हलाल के मामले सामने आ रहे हैं. वे खाने और ड्रेस कोड के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. केरल धीरे-धीरे सीरिया (Kerala turning into Syria) में बदल रहा है.
यह भी पढ़ें- मनीष तिवारी की किताब पर सियासी भूचाल, भाजपा ने बताया कांग्रेस की विफलताओं का कबूलनामा
केरल भाजपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस और सीपीएम केरल में मुस्लिम आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रही हैं. यह देश के लिए गंभीर खतरा है.