ETV Bharat / bharat

राज्यपाल आरिफ मो खान बोले, केरल में संवैधानिक पतन की शुरुआत - केरल के राज्यपाल आरिफ मो खान

केरल के राज्यपाल ने राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. राज्यपाल ने कहा कि चाहे कुछ भी हो, यहां तक कि हम पर हमला भी हुआ, लेकिन मैं बिना किसी भेदभाव के ही काम करता रहूंगा. अपडेट जारी है.

kerala governor
केरल राज्यपाल
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:33 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मो. खान ने केरल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक व्यवस्था बदहाल है. यहां पर बयान देने और कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं.

राज्यपाल ने कहा कि यहां पर काली शर्ट पहनने पर गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन राज्यपाल पर हमला हो जाए, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसे ही संवैधानिक पतन की शुरुआत कहते हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल ने मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब पर हाथापाई का आरोप लगाया था.

  • One thing is certain, I can't be pressurized. But people are free to make statements or take action/inaction. Here, people were arrested for wearing black shirts; assault made on Governor& there was inaction. That was the beginning of constitutional machinery collapse: Kerala Gov pic.twitter.com/fD0WJcKTG5

    — ANI (@ANI) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गुंडा' तक बता दिया था. राज्यपाल ने 2019 की कन्नूर विश्वविद्यालय की एक घटना को लेकर आरोप लगाया कि हबीब ने हाथापाई करके उनकी आवाज 'दबाने' की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें : SC ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन की जमानत याचिका पर यूपी सरकार से मांगा जवाब

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मो. खान ने केरल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक व्यवस्था बदहाल है. यहां पर बयान देने और कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं.

राज्यपाल ने कहा कि यहां पर काली शर्ट पहनने पर गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन राज्यपाल पर हमला हो जाए, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसे ही संवैधानिक पतन की शुरुआत कहते हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल ने मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब पर हाथापाई का आरोप लगाया था.

  • One thing is certain, I can't be pressurized. But people are free to make statements or take action/inaction. Here, people were arrested for wearing black shirts; assault made on Governor& there was inaction. That was the beginning of constitutional machinery collapse: Kerala Gov pic.twitter.com/fD0WJcKTG5

    — ANI (@ANI) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गुंडा' तक बता दिया था. राज्यपाल ने 2019 की कन्नूर विश्वविद्यालय की एक घटना को लेकर आरोप लगाया कि हबीब ने हाथापाई करके उनकी आवाज 'दबाने' की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें : SC ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन की जमानत याचिका पर यूपी सरकार से मांगा जवाब

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.