तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सबरीमाला मंदिर मुद्दे को 'युद्धक्षेत्र' में बदल दिया है. केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विजयन के सबरीमाला मंदिर पर ताजा रुख को एंटनी ने एक चुनावी स्टंट करार दिया.
एंटनी ने कहा, 'सबरीमाला मुद्दे पर अदालत का फैसला आने वाला था, तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर यह राज्य की जनभावना के खिलाफ होगा तो सरकार इसे लागू नहीं करेगी. अगर उन्होंने (विजयन) ऐसा पहले सोचा होता तो केरल में इतना विवाद नहीं होता. हमने अपील की थी कि मुख्यमंत्री मामले में जल्दबाजी न करें, क्योंकि सभी फैसले लागू नहीं किए जाते. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई ऐसे फैसले हैं जिन्हें अब तक लागू नहीं किया गया है.'
पढ़ें : एलडीएफ-यूडीएफ केरल में मैत्री मैच खेल रही हैं : राजनाथ
बता दें कि सबरीमाला मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पिछले साल अक्टूबर से विरोध प्रदर्शनों को देखा गया. सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 10-50 साल की उम्र के बीच महिलाओं के मंदिर प्रवेश पर सदियों पुराने प्रतिबंध को हटा दिया था.