तिरुवनंतपुरम : केरल राज्य पुलिस मुख्यालय में किसी व्यक्ति ने फोन कर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह धमकी बुधवार शाम करीब पांच बजे पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम को फोन करके दी गई. मीडिया में प्रसारित कुछ खबरों में बताया गया है कि यह फोन कॉल किसी नाबालिग लड़के ने किया था. इस संबंध में सवाल किए जाने पर पुलिस ने कहा कि ये कॉल किसी 12 साल के लड़के का था, जिसने सीएम को जान से मारने की धमकी दी. वह मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में म्यूजियम पुलिस थाने में धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर के खिलाफ केरल पुलिस अधिनियम की धाराओं 118 (बी) और 120 (ओ) के तहत मामला दर्ज किया गया है. धारा 118 (बी) पुलिस, दमकल विभाग या किसी अन्य आवश्यक सेवा को गुमराह करने के लिए जानबूझकर अफवाहें फैलाने से संबंधित है. धारा 120(ओ) संचार के किसी भी माध्यम से किसी भी व्यक्ति को बार-बार या अवांछनीय या गुमनाम फोन कॉल, पत्र, संदेश, ई-मेल या मैसेंजर के माध्यम से परेशान करने से संबंधित है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बच्चे के घर जाकर इस बात की पुष्टि की कि फोन करने वाला वो ही था या अन्य कोई. पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला नाबालिग होने के कारण उसके खिलाफ कोई अन्य कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री को धमकी देने के पीछे क्या कारण है. सूत्रों का कहना है कि बच्चे की काउंसलिंग की जाएगी.