तिरुवनंतपुरम : कालामसेरी में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान कई विस्फोटों के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत लौटने के लिए सचेत करें. कालामसेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान सुबह हुए विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.
-
Kerala blasts: Health Minister Veena George puts district hospitals on alert, orders health staff on leave to return
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/sRnLHxUCr9#Keralablast #VeenaGeorge #Kalamassery pic.twitter.com/924erVTENF
">Kerala blasts: Health Minister Veena George puts district hospitals on alert, orders health staff on leave to return
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/sRnLHxUCr9#Keralablast #VeenaGeorge #Kalamassery pic.twitter.com/924erVTENFKerala blasts: Health Minister Veena George puts district hospitals on alert, orders health staff on leave to return
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/sRnLHxUCr9#Keralablast #VeenaGeorge #Kalamassery pic.twitter.com/924erVTENF
स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को विस्फोट में घायल हुए लोगों को सर्वोत्तम इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है. बयान में कहा गया है कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को, जो छुट्टी पर हैं, तुरंत लौटने का निर्देश देने के निर्देश दिए गए हैं.
कलामसेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए गए. अतिरिक्त कर्मचारियों की भी व्यवस्था की जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान के माध्यम से जानकारी दी. मंत्री ने अधिकारियों को जिले के अन्य अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.