कालीकट : कहते हैं उम्र किसी शौक की मोहताज नहीं होती, बस आप में वह इच्छाशक्ति हो कि आप क्या करना चाहते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हैं केरल की रहने वाली 90 साल की अम्मालुक्कुट्टी अम्मा (Ammalukkutti Amma). इस उम्र में उन्हें इस कदर पेंटिंग करने का शौक है कि उनके घर की दीवारें उनकी बनाई पेंटिंग से सजी हैं. खास बात ये है कि उनके इस शौक को पूरा करने में परिवार का भी पूरा सहयोग है.
कालीकट जिले के कोमेरी इलाके में रहने वाली अम्मालुक्कुट्टी अम्मा अपने विचारों को आकार दे रही हैं और यह उनके लिए एक सतत प्रक्रिया है. हम उनके घर की दीवारों पर कई तरह की प्यारी पेंटिंग देख सकते हैं. सौ से अधिक चित्र हैं. पेंटिंग उनकी डेली रूटीन का हिस्सा है. वह सुबह ही पेंटिंग बनाना शुरू कर देती हैं और इस काम में काफी वक्त बिताती हैं.
पहले वह पेंसिल से पेंटिंग बनाती हैं, फिर जिस छवि को वह रंगना चाहती है, उसके अनुसार विभिन्न प्रकार के रंग देती है. उनकी पेंटिंग की ख़ासियत यह है कि वह अपने विचारों को जीवन देने के लिए क्यूटेक्स और आईलाइनर का भी उपयोग कर रही हैं.
अम्मालुक्कुट्टी अम्मा को देवी-देवताओं, फूलों और पक्षियों के चित्र बनाने का शौक है. उनके दस बच्चे थे, लेकिन इनमें से अब सिर्फ पांच ही जिंदा हैं. ईटीवी से बात करते हुए अम्मालुक्कुट्टी ने कहा कि 'पेंटिंग उनका बचपन का जुनून था, लेकिन कुछ पारिवारिक कारणों से इसे आगे नहीं बढ़ा सकीं, लेकिन फिर स्थिति बदल गई. हार्ट ब्लॉकेज से उबरने के बाद मैंने फिर से ड्राइंग शुरू कर दी.' अम्मलुक्कुट्टी ने कहा कि 'जहां तक उम्र की बात है तो ऐसी चीज के बारे में चिंता क्यों करें जो मेरे हाथ में नहीं है.'
कुल मिलाकर शौकिया तौर पर होते हुए भी अम्मालुक्कुट्टी अम्मा अपनी कल्पना को जीवन दे रही है और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से खुशी पा रही है.
पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण की शानदार पेंटिंग बनाती हैं जसना सलीम, नए साल पर 101 पेंटिंग मंदिर को सौंपेंगी