नई दिल्ली: इस बार G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के आईटीपीओ में शिखर सम्मेलन की मुख्य बैठकें होंगी. इसमें 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे. यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं, दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 15 ट्रेनों का टर्मिनल बदल दिया गया है. 70 ट्रेनों के स्टापेज में बदलाव किया गया है. इस तरह कुल 400 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. ट्रेनों में पर्सल बुकिंग 8 से 10 सितंबर तक बंद है. मालगाड़ी से लोडिंग और अनलोडिंग भी बंद कर दी गई गई है.
फुटफॉल कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन: दिल्ली से फुटफॉल कम करने के लिए नई दिल्ली से कटरा तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे लोग माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए आसानी से पहुच सकें. इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने भी यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार दिल्ली और एनसीआर के लोग निम्नलिखित 10 बातों का ध्यान रखें, जिनसे उन्हें परेशानी न हो.
- नई दिल्ली में खाने-पीने के सामान की डिलीवरी पर रोक रहेगी. ऐसे में खाने-पीने की चीजों को तीन दिन के लिए स्टोर कर लें. मेड को भी आने-जाने में परेशानी हो सकती है. सिर्फ डाक और मेडिकल सेवाओं को छूट रहेगी.
- असुविधा से बचने के लिए आवश्यक दवाएं भी रख लें. इमरजेंसी होने पर दिल्ली ट्राफिक पुलिस की वेबसाइट से खुले रहने वाले अस्पतालों और क्लीनिक के नंबर पर कॉल करके ही जाएं.
- सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, विदेशी अतिथियों के आने-जाने के दौरान कुछ देर के लिए मेट्रो स्टेशन से निकासी बन्द रहेगी. ऐसे में समय से पहले घर से निकलें.
- अनावश्यक आवाजाही से बचें. बहुत जरूरी होने पर मेट्रो से गंतव्य तक जाएं. आईडी कार्ड अवश्य साथ में रखें, जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस को दिखा सकें. काले कपड़े पहनकर निकलने से बचें.
- रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैध टिकट और पहचान पत्र लेकर घर से जल्दी निकलें. दिल्ली पुलिस के सुझाये हुए रास्ते से जाएं. ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से मदद ले सकते हैं.
- दिल्ली से बाहर के लोग वाहन लेकर दिल्ली में न जाएं. मेट्रो का प्रयोग करें. बोर्डर पर वाहनों को रोक दिया जाएगा. बार्डर पर मालवाहक वाहनों के रोके जाने से जाम की स्थिति बन सकती है.
- दिल्ली में धारा 144 लागू है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. नियमों का उल्लंघन कदापि न करें. पतंग या ड्रोन नहीं उड़ाएं. सुरक्षा को खतरा समझ पुलिस कार्रवाई कर सकती है. आप स्वयम् भी पुलिस से सहयोग करें.
- सिटी बसों का संचालन कम होगा. नई दिल्ली क्षेत्र में बसों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध है. नई दिल्ली के निवासियों को इमेरजेंसी की स्थिति में वाहन से आने-जाने की छूट रहेगी.
- सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी और मीडियाकर्मी को आईडी दिखाने के बाद नई दिल्ली क्षेत्र में जाने दिया जाएगा. निजी वाहन लेकर न जाएं, मेट्रो का प्रयोग करें. नई दिल्ली क्षेत्र में होटल लेकर रह रहे पर्यटकों को टैक्सी से आने-जाने की अनुमति होगी.
- ऐसे वाहन, जिन्हें दिल्ली के रास्ते आगे जाना है, वह ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पकड़कर गंतव्य को जाएं. अन्यथा दिल्ली बार्डर पर रोक दिया जाएगा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों खराब होगा.