ETV Bharat / bharat

मई महीने में भी जमा है उत्तराखंड का केदारताल, अद्भुत नजारा देख नहीं हटेंगी नजरें

मई महीना गुजरने को है, लेकिन उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में स्थित ताल और झीलें अभी भी जमी हुई हैं. जिसमें उत्तरकाशी जिले में स्थित केदारताल भी है. जो जहां मई महीने में नीला झील नजर आता था, वहां झील पर बर्फ की परत जमी हुई है. जिससे नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल मई महीने में भी जमा
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:56 PM IST

Updated : May 29, 2023, 8:09 PM IST

उत्तरकाशीः मैदानी और निचले इलाकों में जहां गर्मी पड़ रही तो वहीं हिमालयी क्षेत्रों में अभी भी ताल व झीलें जमी हुई हैं. गंगोत्री घाटी में समुद्रतल से करीब 4,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारताल अभी भी पूरी तरह जमी हुई है. इस ताल पर ट्रेकर्स आसानी से खड़े हो रहे हैं. अमूमन इन दिनों केदारताल में बर्फ पिघली हुई मिलती थी, लेकिन इस बार झील पर बर्फ की परत जमी हुई है.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल का अद्भुत नजारा

दरअसल, द एक्सपीरेंस ऑफ हिमालय ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से चार सदस्यीय दल 25 मई को 17 किमी लंबे केदारताल ट्रैक के लिए रवाना हुआ था. इसमें दिल्ली और गाजियाबाद के दो ट्रेकर्स के साथ दो गाइड भी शामिल थे. यह दल 27 मई की शाम को वापस गंगोत्री लौटा. ट्रेकिंग एजेंसी के चीफ गाइड अखिल राणा ने बताया कि केदारताल पहुंच कर एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. जहां अमूमन बीते सालों में मई महीने में केदारताल में पूरी बर्फ पिघली रहती थी और नीला पानी दिखता था तो इस बार करीब 2 किमी में फैला केदारताल पूरी तरह बर्फ में तब्दील मिला.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल में बर्फ ही बर्फ
ये भी पढ़ेंः काला-काला चश्मा लगा बर्फ संग जमकर मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं नुसरत, पसंद आएगा कूल अंदाज
Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल के आस पास जमी बर्फ

गाजियाबाद के ट्रेकर दीपक कुमार और दिल्ली की ट्रेकर श्वेता वर्मा ने बताया कि यह उनके लिए जीवन का ऐसा अनुभव था, जिसे वो कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि, करीब 15 हजार फीट पर स्थित किसी ताल के ऊपर खड़ा होना अद्भुत था. चारों ओर बफीर्ली चोटियों से घिरा ताल का पता ही नहीं चल रहा था. क्योंकि, ताल पूरी तरह से बर्फ से पटा हुआ था. वहां पर लगे त्रिशूल और गाइडों ने जब बताया कि यह केदारताल है तो उन्हें कुछ देर विश्वास ही नहीं हुआ. क्योंकि, हमेशा ताल को पानी की रूप में देखा था. पहली बार उन्होंने ताल को बर्फ से लकदक देखा है.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल को निहारती ट्रेकर

उत्तरकाशीः मैदानी और निचले इलाकों में जहां गर्मी पड़ रही तो वहीं हिमालयी क्षेत्रों में अभी भी ताल व झीलें जमी हुई हैं. गंगोत्री घाटी में समुद्रतल से करीब 4,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारताल अभी भी पूरी तरह जमी हुई है. इस ताल पर ट्रेकर्स आसानी से खड़े हो रहे हैं. अमूमन इन दिनों केदारताल में बर्फ पिघली हुई मिलती थी, लेकिन इस बार झील पर बर्फ की परत जमी हुई है.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल का अद्भुत नजारा

दरअसल, द एक्सपीरेंस ऑफ हिमालय ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से चार सदस्यीय दल 25 मई को 17 किमी लंबे केदारताल ट्रैक के लिए रवाना हुआ था. इसमें दिल्ली और गाजियाबाद के दो ट्रेकर्स के साथ दो गाइड भी शामिल थे. यह दल 27 मई की शाम को वापस गंगोत्री लौटा. ट्रेकिंग एजेंसी के चीफ गाइड अखिल राणा ने बताया कि केदारताल पहुंच कर एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. जहां अमूमन बीते सालों में मई महीने में केदारताल में पूरी बर्फ पिघली रहती थी और नीला पानी दिखता था तो इस बार करीब 2 किमी में फैला केदारताल पूरी तरह बर्फ में तब्दील मिला.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल में बर्फ ही बर्फ
ये भी पढ़ेंः काला-काला चश्मा लगा बर्फ संग जमकर मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं नुसरत, पसंद आएगा कूल अंदाज
Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल के आस पास जमी बर्फ

गाजियाबाद के ट्रेकर दीपक कुमार और दिल्ली की ट्रेकर श्वेता वर्मा ने बताया कि यह उनके लिए जीवन का ऐसा अनुभव था, जिसे वो कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि, करीब 15 हजार फीट पर स्थित किसी ताल के ऊपर खड़ा होना अद्भुत था. चारों ओर बफीर्ली चोटियों से घिरा ताल का पता ही नहीं चल रहा था. क्योंकि, ताल पूरी तरह से बर्फ से पटा हुआ था. वहां पर लगे त्रिशूल और गाइडों ने जब बताया कि यह केदारताल है तो उन्हें कुछ देर विश्वास ही नहीं हुआ. क्योंकि, हमेशा ताल को पानी की रूप में देखा था. पहली बार उन्होंने ताल को बर्फ से लकदक देखा है.

Kedartal Frozen in Uttarkashi
केदारताल को निहारती ट्रेकर
Last Updated : May 29, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.