रुद्रप्रयाग/चमोली: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा पर अब मौसम ने ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट टूट गया है. इस कारण यात्री आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उधर पंचपुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे भी बाधित हो गया था. हाईवे बंद होने से बदरीनाथ यात्रा थम गई थी. मार्ग खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 2 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग खुला. हालांकि इस दौरान बाइक सवार जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे.
केदारघाटी सहित केदारनाथ धाम में दोपहर बाद रोज बारिश हो रही है. सोमवार रात हुई बारिश से केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट ध्वस्त हो गया. इस कारण सुबह के समय पर यात्रा शुरू नहीं हो पाई और गौरीकुंड में घंटों तक जाम लगा रहा.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम की यात्रा फिर शुरू, कल देर शाम बारिश और पत्थर गिरने से रोके गए थे यात्री
मौसम विभाग ने दो दिन तक पहाड़ों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जो कि सच साबित हुई. केदारनाथ सहित केदारघाटी में जमकर बारिश हुई. इस बारिश का असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ना शुरू हो गया है. सोमवार रात को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पैदल मार्ग पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण मंगलवार सुबह यात्रा समय पर शुरू नहीं हो पाई. यात्रियों को घंटों तक गौरीकुंड में ही इंतजार करना पड़ा. यात्रा के बाधित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.