ETV Bharat / bharat

Watch : केसीआर की बेटी कविता ने ईडी के नोटिस को बताया राजनीति से प्रेरित

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि वह शुक्रवार को जांच टीम के सामने पेश हों. इसे लेकर कविता ने निशाना साधा है, जानिए उन्होंने क्या कहा.

KCRs daughter Kavitha
केसीआर की बेटी कविता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 9:02 PM IST

सुनिए कविता ने क्या कहा

निजामाबाद (तेलंगाना): भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कल्वाकुंतला कविता ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस का जवाब दिया. गुरुवार को तेलंगाना के निजामाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया.

कविता ने कहा कि 'नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए और नोटिस पार्टी की कानूनी टीम को दिया गया. हम कानूनी टीम की सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे. ऐसा एक साल से चल रहा है. इसे टीवी सीरियल की तरह जारी रखा जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक एपिसोड फिर से जारी किया जा रहा है. नोटिस को गंभीरता से न लें. ये जांच कब तक चलेगी ये तो पता नहीं. पिछले दिनों 2जी ट्रायल में भी काफी समय लगा था. यहां तक ​​कि तेलंगाना के लोग भी इसे गंभीरता से नहीं लेते.'

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि वह शुक्रवार को जांच टीम के सामने पेश हों.

गौरतलब है कि दिनेश अरोड़ा, अरुण रामचंद्रन पिल्लई, शरतचंद्र रेड्डी, मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी, मगुंटा राघव और अन्य आरोपी पहले ही मामले में सरकारी गवाह बन चुके हैं. गौरतलब है कि ईडी ने 16, 20 और 21 मार्च को दिल्ली में कविता से पूछताछ के बाद एक बार फिर नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें

केसीआर की बेटी कविता 2024 के चुनाव में एक बार फिर निजामाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी

सुनिए कविता ने क्या कहा

निजामाबाद (तेलंगाना): भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कल्वाकुंतला कविता ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस का जवाब दिया. गुरुवार को तेलंगाना के निजामाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया.

कविता ने कहा कि 'नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए और नोटिस पार्टी की कानूनी टीम को दिया गया. हम कानूनी टीम की सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे. ऐसा एक साल से चल रहा है. इसे टीवी सीरियल की तरह जारी रखा जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक एपिसोड फिर से जारी किया जा रहा है. नोटिस को गंभीरता से न लें. ये जांच कब तक चलेगी ये तो पता नहीं. पिछले दिनों 2जी ट्रायल में भी काफी समय लगा था. यहां तक ​​कि तेलंगाना के लोग भी इसे गंभीरता से नहीं लेते.'

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि वह शुक्रवार को जांच टीम के सामने पेश हों.

गौरतलब है कि दिनेश अरोड़ा, अरुण रामचंद्रन पिल्लई, शरतचंद्र रेड्डी, मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी, मगुंटा राघव और अन्य आरोपी पहले ही मामले में सरकारी गवाह बन चुके हैं. गौरतलब है कि ईडी ने 16, 20 और 21 मार्च को दिल्ली में कविता से पूछताछ के बाद एक बार फिर नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें

केसीआर की बेटी कविता 2024 के चुनाव में एक बार फिर निजामाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.