ETV Bharat / bharat

केसीआर विजयदशमी पर राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की अपनी योजना के बारे में कर सकते हैं घोषणा

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:37 PM IST

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) विजयादशमी पर राष्ट्रीय राजनीति में उतरने को लेकर घोषणा कर सकते हैं. इस बारे में टीआरएस सूत्रों का कहना है कहा कि टीआरएस के नाम को बदला जा सकता है.

CM K Chandrasekhar Rao
सीएम के चंद्रशेखर राव

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) राष्ट्रीय राजनीति में उतरने के संबंध में पांच अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर विस्तृत घोषणा कर सकते हैं. यह जानकारी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सूत्रों ने दी. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि योजना के विवरण पर काम किया जा रहा है और टीआरएस के नाम को बदला जा सकता है. उन्होंने बताया कि नए कलेवर में पेश किए जाने वाले संगठन को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी घोषित नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पार्टी तेलंगाना में किसानों के लिए लागू 'रायथू बंधु' योजना और दलित परिवारों के लिए कारोबार शुरू करने के वास्ते 10 लाख रुपये के अनुदान देने की 'दलित बंधु' जैसी कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करेगी और सवाल करेगी कि आखिर ऐसे कदम देश में क्यों नहीं लागू किए जा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी यह भी सवाल उठाएगी कि आजादी के 75 साल के बाद भी सभी गांवों को बिजली क्यों नहीं मुहैया कराई गई और गरीबों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को क्यों 'मुफ्त की सौगात' करार दिया जा रहा है. टीआरएस सूत्रों ने इससे पहले बताया था कि राव राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेंगे.

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) राष्ट्रीय राजनीति में उतरने के संबंध में पांच अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर विस्तृत घोषणा कर सकते हैं. यह जानकारी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सूत्रों ने दी. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि योजना के विवरण पर काम किया जा रहा है और टीआरएस के नाम को बदला जा सकता है. उन्होंने बताया कि नए कलेवर में पेश किए जाने वाले संगठन को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी घोषित नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पार्टी तेलंगाना में किसानों के लिए लागू 'रायथू बंधु' योजना और दलित परिवारों के लिए कारोबार शुरू करने के वास्ते 10 लाख रुपये के अनुदान देने की 'दलित बंधु' जैसी कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करेगी और सवाल करेगी कि आखिर ऐसे कदम देश में क्यों नहीं लागू किए जा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी यह भी सवाल उठाएगी कि आजादी के 75 साल के बाद भी सभी गांवों को बिजली क्यों नहीं मुहैया कराई गई और गरीबों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को क्यों 'मुफ्त की सौगात' करार दिया जा रहा है. टीआरएस सूत्रों ने इससे पहले बताया था कि राव राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेंगे.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय राजनीति में आयेंगे तेलंगाना सीएम केसीआर, देशव्यापी दौरे के लिए TRS खरीदेगी विमान

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.