हैदराबाद: बीआरएस के अस्तित्व में आने के बाद मुख्यमंत्री केसीआर पहली बार दिल्ली जा रहे हैं. आज वह अपने परिवार के सदस्यों और महत्वपूर्ण नेताओं के साथ दिल्ली जा रहे हैं. इस महीने की 14 तारीख को मुख्यमंत्री बीआरएस पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के साथ ही कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री केसीआर आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस महीने की 14 तारीख को दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति का पार्टी कार्यालय खोला जाएगा. दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली पहुंच चुके मंत्री प्रशांत रेड्डी, सांसद संतोष कुमार, वास्तु सलाहकार सुधाला सुधाकर तेजा समेत अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के दक्षिणी राज्यों में अभी भी मैंडूस चक्रवात का असर, एक व्यक्ति की मौत, अलर्ट जारी
14वें यज्ञ के साथ ही उद्घाटन समारोह की व्यवस्था और कार्यालय में आवश्यक फर्नीचर की जांच की गई. दौरे के तहत केसीआर के कई राष्ट्रीय नेताओं से मिलने की संभावना है. भारत राष्ट्र समिति और राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.