ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 5:34 PM IST

तेलंगाना में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म (lift the lockdown completely) कर दिया गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. इससे पहले राज्य में 19 जून तक पाबंदिया लागू थीं. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बाद ये कदम उठाया गया.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. तेलंगाना में भी बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल (state cabinet) की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. प्रदेश में 19 जून तक पाबंदियां लागू थीं.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों की ओर से दी गई रिपोर्टों की जांच करने के बाद ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.

कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट की बैठक

रिपोर्टों में जिक्र किया गया है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव का प्रतिशत काफी कम है, कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. कैबिनेट ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लगाई गई सभी प्रकार की पाबंदिया खत्म करने के आदेश दिए.

अभी ये पाबंदियां थी लागू

19 जून तक लागू लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक छूट दी गई थी. लोगों को अपने कार्यालयों से घर पहुंचने के लिए शाम 6 बजे तक अतिरिक्त एक घंटे का समय दिया गया था.

पढ़ें- असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

तेलंगाना में कोरोना

राज्य में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1,417 मामले सामने आए हैं. सिर्फ 12 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 61,0834 है. टीकाकरण की बात की जाए तो अब तक 8,875,341 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

देश में कोरोना

भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.

भारत में टीकाकरण

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. तेलंगाना में भी बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल (state cabinet) की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. प्रदेश में 19 जून तक पाबंदियां लागू थीं.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों की ओर से दी गई रिपोर्टों की जांच करने के बाद ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.

कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट की बैठक

रिपोर्टों में जिक्र किया गया है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव का प्रतिशत काफी कम है, कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. कैबिनेट ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लगाई गई सभी प्रकार की पाबंदिया खत्म करने के आदेश दिए.

अभी ये पाबंदियां थी लागू

19 जून तक लागू लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक छूट दी गई थी. लोगों को अपने कार्यालयों से घर पहुंचने के लिए शाम 6 बजे तक अतिरिक्त एक घंटे का समय दिया गया था.

पढ़ें- असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

तेलंगाना में कोरोना

राज्य में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1,417 मामले सामने आए हैं. सिर्फ 12 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 61,0834 है. टीकाकरण की बात की जाए तो अब तक 8,875,341 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

देश में कोरोना

भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.

भारत में टीकाकरण

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.