ETV Bharat / bharat

केसी त्यागी का बड़ा बयान- भाजपा ने अरुणाचल में गठबंधन धर्म को किया आहत

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने अरुणाचल प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आहत करने वाला है. गठबंधन धर्म की स्प्रिट के खिलाफ है.

केसी त्यागी
केसी त्यागी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:52 PM IST

पटना : जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. शनिवार को हुई ये बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली. वर्तमान स्थिति को लेकर पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ चर्चा की. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों से आक्रमक होकर राजनीति करने को कहा है.

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों का बीजेपी ज्वाइन करना, पूरी चर्चा का केंद्र बिंदु रहा. अरुणाचल प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर जेडीयू नेताओं ने चिंता व्यक्त की है. बैठक के बाद जदयू के प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में जिस तरीके से जदयू में टूटी है, उसे लेकर हम आहत हैं और वह गठबंधन की स्प्रिट के खिलाफ है. भाजपा से हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है और देश के अन्य हिस्सों में हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि तमाम मुद्दों पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं और उसे कल स्वीकृत किया जाएगा.

केसी त्यागी का बड़ा बयान.

केसी त्यागी के बयान से साफ है कि जेडीयू अरुणाचल प्रदेश को लेकर किस तरह गंभीर है. वहीं, किसानों के आंदोलन को लेकर पार्टी क्या कुछ स्टैंड लेती है ये तो दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन ही साफ होगा.

14 महीने के बाद बैठक
गौरतलब है कि यह बैठक 14 महीने के बाद हो रही है. पिछले साल नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अक्टूबर 2019 में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक हुई थी. लेकिन इस बार बैठक पटना में बुलाई गई है. इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. इन सभी के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है.

पटना : जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. शनिवार को हुई ये बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली. वर्तमान स्थिति को लेकर पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ चर्चा की. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों से आक्रमक होकर राजनीति करने को कहा है.

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों का बीजेपी ज्वाइन करना, पूरी चर्चा का केंद्र बिंदु रहा. अरुणाचल प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर जेडीयू नेताओं ने चिंता व्यक्त की है. बैठक के बाद जदयू के प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में जिस तरीके से जदयू में टूटी है, उसे लेकर हम आहत हैं और वह गठबंधन की स्प्रिट के खिलाफ है. भाजपा से हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है और देश के अन्य हिस्सों में हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि तमाम मुद्दों पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं और उसे कल स्वीकृत किया जाएगा.

केसी त्यागी का बड़ा बयान.

केसी त्यागी के बयान से साफ है कि जेडीयू अरुणाचल प्रदेश को लेकर किस तरह गंभीर है. वहीं, किसानों के आंदोलन को लेकर पार्टी क्या कुछ स्टैंड लेती है ये तो दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन ही साफ होगा.

14 महीने के बाद बैठक
गौरतलब है कि यह बैठक 14 महीने के बाद हो रही है. पिछले साल नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अक्टूबर 2019 में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक हुई थी. लेकिन इस बार बैठक पटना में बुलाई गई है. इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. इन सभी के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.