गुवाहाटी : कोविड-19 महामारी के कारण 7 महीने तक बंद रहने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान 21 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. इसके खुलने के एक महीने बाद उद्यान में 13000 से अधिक पर्यटक पहुंचे.
महामारी के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुए राज्य के पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवन मिलेगा. हर साल मानसून के दौरान जब राज्य में बाढ़ आती है तब उद्यान को अप्रैल के अंत से पांच महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. इस वर्ष लॉकडाउन लागू होने के कारण मार्च में उद्यान को बंद कर दिया गया था.
पार्क अधिकारियों ने कहा कि 21 अक्टूबर से कुल 13,568 पर्यटकों ने पार्क का दौरा किया है, उनमें से ज्यादातर घरेलू पर्यटक थे, इसमें 27 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. पार्क के निदेशक पी शिवकुमार ने कहा कि 22 नवंबर को कुल 1600 पर्यटक पार्क में आए हैं, जो आश्चर्यजनक है हमें उम्मीद है कि पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी. असम में पर्यटक अक्टूबर से आने शुरू होते है और अप्रैल के अंत तक आते है.
काजीरंगा राष्ट्र उद्यान अधिकारियों ने काजीरंगा पर्यटक सर्किट में तीन नए स्थानों को भी शामिल किया, जिसमें जिया भराली नदी पर रिवर राफ्टिंग और भारत-भूटान सीमा में चिरांग जिले में जंगल ट्रैकिंग शामिल हैं.